Aurangabad Crime: चौपाल पर चर्चा के दौरान दो पक्ष भिड़े, मारपीट और फायरिंग

Aurangabad crime
Aurangabad Crime: औरंगाबाद जिला के गांव की गलियों को साफ रखने के लिए ग्राम पंचायतों में सफाईकर्मी बहाल किए जा रहे हैं। ऐसी ही बहाली औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड में पौथु थाना के लट्टा पंचायत में भी होनी है। पंचायत के सरकारी स्कूलों में रात्रि प्रहरी और रसोईयों की भी बहाली होनी है। इसी बहाली के लिए रविवार को पंचायत के अचुकी गांव में चौपाल पर चर्चा हो रही थी। चर्चा के दौरान दो पक्ष भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। इस दौरान एक पक्ष ने पिस्टल से फायरिंग कर दी।
Aurangabad Crime: सात से आठ राउंड फायरिंग में चार लोग जख्मी
घटना में सात-आठ राउंड की फायरिंग में गोली लगने से एक महिला व एक बालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल, गया रेफर कर दिया।
Aurangabad Crime: पसंदीदा कैंडिटेट की बहाली को लेकर हुई हिंसा
घायलों में अचुकी निवासी प्रमोद शर्मा के दो पुत्र नीतीश कुमार(22) व अंकित कुमार (25), निर्मला देवी(48) एवं सार्थक कुमार (5) शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए जाने के बाद लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना था कि पसंदीदा कैंडिडेट को बहाल कराने के नाम पर ये हिंसा हुई।
आरोपियों की तलाश में छापेमारी
एसडीपीओ, औरंगाबाद अमानुल्ला खां ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मामले की पौथु थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही मामले की जांच और हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष जांच दल भी गठित किया है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है।
रिपोर्टः दीनानाथ माऔर,संवाददाता, औरंगाबाद, बिहार
ये भी पढ़ें: Gopalganj Clash: महावीरी जुलूस पर पथराव, स्थिति पुलिस नियंत्रण में