UP : नई नवेली दुल्हन पर पति के ‘पुराने प्यार’ ने किया वार, अब पूर्व प्रेमिका और पति दोनों गिरफ्तार, जानें मामला…
Attack on new bride : यूपी के वाराणसी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नई नवेली दुल्हन पर उसके पति की पूर्व गर्लफ्रेंड ने जानलेवा हमला किया. गनीमत रही कि फौरन इलाज मिलने के चलते नई नवेली दुल्हन खतरे से बाहर है. घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले में आरोपी प्रेमिका की तो गिरफ्तारी हुई वहीं पति को भी पुलिस ने पूर्व प्रेमिका(आरोपी युवती) की मां की तहरीर के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है.
पति के पास्ट से थी अनजान
अक्सर जब शादी की बात तय होती है तो लड़का-लड़की आजकल एक दूसरे से काफी बातें करते हैं. वो इस बीच कई बार एक दूसरे से उनके पास्ट के बारे में भी पूछते हैं. लेकिन वाराणसी में अपने पति के पास्ट से अनजान एक नई नवेली दुल्हन की जान पर बन आई. गनीमत रही कि वो बच गई. विस्तार से समझते हैं कि मामला क्या है.
वाराणसी के चोलापुर इलाके का मामला
मामला वाराणसी के चोलापुर इलाके का बताया जा रहा है. यहां एक गांव निवासी बबलू अंसारी का एक लड़की से प्रेम संबंध था. दोनों के घर वालों को यह बात पसंद नहीं थी. इसके बाद दो महीने पहले बबलू की शादी किसी अन्य लड़की से करा दी गई. वहीं बबलू की प्रेमिका को भी उसके घर वाले रिश्तेदार के यहां छोड़ आए.
कुछ दिन पहले युवती के घर वाले उसे वापस घर ले आए थे. बताया गया कि एक रोज बबलू की पत्नी अपने घर पर सोई हुई थी. इसी दौरान उसकी प्रेमिका उसके घर पहुंची बबलू की पत्नी के गले पर उस्तरे से हमला कर दिया.
घायल दुल्हन को अस्पताल में कराया भर्ती
घटना के बाद दुल्हन चीखते हुए बाहर आई. उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां हालत नाजुक देखते हुए उसे कबीरचौरा मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया. फिलहाल दुल्हन की हालत खतरे से बाहर है.
युवक पर प्यार का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप
मामले में पुलिस ने आरोपी युवती को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस ने बबलू अंसारी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी युवती की मां ने तहरीर दी है कि बबलू ने शादी का झांसा देकर उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : सात माह के बच्चे का फूल रहा था पेट, डॉक्टरी जांच में कुछ ऐसा पता चला कि परिवार वालों के होश उड़ गए
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप