बिहार में बीजेपी नेताओं के बोल: ‘कांग्रेस कलंकित पार्टी’, ‘आरक्षण विरोधी है लालू प्रसाद का परिवार’

Ashwani and Samrat
Ashwini and Samrat: बिहार में दूसरे चरण का मतदान जारी है. इसी क्रम में बिहार में बीजेपी नेता अश्वनी चौबे ने भी भागलपुर में अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने स्वयं को टिकट न मिलने पर बात की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को कलंकित बताया. वहीं बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए आरजेडी पर तंज कसा.
भागलपुर में मतदान के बाद पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने इस बार बीजेपी की ओर से लोकसभा चुनाव की टिकट न मिलने पर कहा कि, मुझे कोई टीस नहीं है. मैं 10 साल सरकार में रहा। 5 बार विधायक, 2 बार सांसद रहा. पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है. मेरी नई भूमिका राष्ट्र निर्माण में वही होगी जो जेपी ने कहा था, मैं पार्टी का एक सिपाही हूं.
इस दौरान अश्विनी चौबे ने कहा कि मैं सन 1966 से जेल जाता रहा हूं. लाठी खाया हूं. इसी भागलपुर में मारवाड़ी पाठशाला से जुलूस निकाल कर कोतवाली में बंद रहा दिन भर. मैंने अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. भ्रष्टाचार पर हमारे पीएम प्रहार कर रहे है. हिंदू सावधान हो जाओ.
कांग्रेस पर तंज सकते हुए उन्होंने कहा कि वो संविधान की बात करते हैं. जिन्होंने लोकतंत्र को तोड़ मरोड़ के रखा वो संविधान की बात करते हैं. उन्हें संविधान के बारे में दुहाई देने का अधिकार नहीं. ये कलंकित लोग हैं. कांग्रेस कलंकित है. जिसने भी आपातकाल के संघर्ष किया हम सबको एकुजुट करे रहे हैं.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, लोकतंत्र का महापर्व है. संविधान को दस साल से जिस प्रकार मोदी सरकार ने बचा कर रखा है, आगे भी बचा कर रखेंगे. लालू प्रसाद यादव बार-बार कहते हैं कि लोकतंत्र खतरे में है लेकिन हमने आरक्षण बढ़ाने का काम किया गया है। अगर कोई आरक्षण विरोधी है तो वो लालू प्रसाद का परिवार है।
वहीं तेजस्वी यादव के सवालों के बारे में पूछने पर सम्राट ने कहा कि इन लोगों को कोई काम तो है नहीं. लोगों के लिए कोई काम तो किया नहीं है. इन्हें केवल ट्विटर पर काम है.
यह भी पढ़ें: Bihar Phase 2 Voting Live: बिहार में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, जानें 11 बजे तक कितना फीसदी हुआ मतदान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप