मनोरंजन

Asha Parekh ने Bollywood को लेकर उठाए सवाल, कहा- ‘अमिताभ बच्चन के लिए इस उम्र मे…’ 

गुजरे जमाने की मशहूर अभिनेत्रियां तनुजा और आशा पारेख(Asha Parekh) अपने जमाने में हिट फिल्में देने के लिए जानी जाती हैं। दोनों अपने किरदारों के लिए चर्चा में हैं। लेकिन आज जिस बात को लेकर एक्ट्रेसेस सुर्खियों में हैं वो है उनका दिया हुआ एक बयान। अपने इस बयान में आशा ने खुलकर बात की है कि कैसे आजकल कोई भी उनके लिए लीड रोल नहीं लिख रहा है। अभिनेत्रियों का मानना है कि अब उन्हें मां और दादी के रोल ऑफर किए जा रहे हैं, जबकि अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मों में लीड रोल में नजर आते हैं।

आशा पारेख ने उठाए ये सवाल

आशा पारेख बॉलीवुड की मौजूदा स्थिति से बेहद नाखुश हैं। इसका अंदाजा हम उनके द्वारा दिए गए लेटेस्ट इंटरव्यू से लगा सकते हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘आज लोग इस उम्र में भी मिस्टर अमिताभ बच्चन के लिए रोल लिख रहे हैं। लोग हमारे लिए भूमिकाएं क्यों नहीं लिख रहे हैं? हमें भी कुछ ऐसे रोल मिलने चाहिए जो फिल्म के लिए अहम हों। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। या तो हमें मां, दादी या बहन के रोल ऑफर किए जाते हैं, लेकिन सवाल यह है कि उन रोल्स में दिलचस्पी किसकी है?’

पहले शादी के बाद खत्म हो जाता था करियर लेकिन अब…

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आशा पारेख ने कहा, ‘हमारे दौर में शादी करते ही महिलाओं का करियर खत्म माना जाता है।  लेकिन, अब ऐसा नहीं है। अगर 50 या 55 साल के हीरो को फिल्म इंडस्ट्री में 20-20 साल के लोगों के साथ काम करने के लिए स्वीकार किया जा सकता है, तो हमारे हीरो को क्यों नहीं? आशा पारेख की बात से सहमति जताते हुए तनुजा ने भी सिर हिलाया और कहा, ”उद्योग में उन्होंने खुद के लिए एक जगह बनाई और महिलाओं को सलाह भी दी। 

अमिताभ बच्चन के लिए इन उम्र में भूमिकाएं हमारे लिए क्यों नहीं?

उन्होंने कहा, ‘इस समय महिलाओं के लिए यह समझना और खुद को बताना बहुत जरूरी है कि – आप संभव हैं। आप अपने आप से यह नहीं कह सकते कि – मैं असंभव हूँ। बता दें, 80 साल के हो चुके अमिताभ बच्चन आज भी फिल्म इंडस्ट्री में सुपर एक्टिव हैं। पिछले साल उनकी पांच फिल्में रिलीज हुई थीं। इन सभी फिल्मों में अभिनेता मुख्य भूमिका में थे। इन फिल्मों में ‘ब्रह्मास्त्र’, ‘झुंड’, ‘रनवे 34’, ‘उंचाई’ और ‘गुड बाय’ शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: Amitabh Bachchan की बहू बनते बनते रह गई थीं रानी मुखर्जी, इस कारण टूटा था रिश्ता

Related Articles

Back to top button