पूर्व PM मनमोहन सिंह के निधन पर असदुद्दीन ओवैसी ने जताया शोक, कहीं ये बात

Asaduddin Owaisi

Asaduddin Owaisi

Share

Asaduddin Owaisi: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया है उनके निधन पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शोक जताया है।

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का बृहस्पतिवार को 92 साल की उम्र में एम्स में निधन हो गया मनमोहन सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद गुरुवार शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बृहस्पतिवार रात 9.51 बजे अंतिम सांस ली मनमोहन सिंह साल 2004 से 2014 तक दो बार प्रधानमंत्री रहे थे उनकी गिनती देश के बड़े अर्थशास्त्रियों में होती थी।

असदुद्दीन ओवैसी ने शोक जताया

मनमोहन सिंह के निधन पर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने शोक जताया है। ओवैसी ने कहा, मैं उन्हें हमेशा एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद रखूंगा जिन्होंने अल्पसंख्यकों और पिछड़े लोगो समेत भारत के हाशिये पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए गंभीर प्रयास किए।

परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन परए आईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बारे में सुनकर सचमुच दुख हुआ एक विभाजनकारी शरणार्थी, जो आगे चलकर RBIगवर्नर, वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री बने। उनकी कहानी अद्भुत है मैं हमेशा एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री के रूप में याद रखूंगा, जिन्होंने अल्पसंख्यकों और पिछड़े वर्गों सहित भारत के हाशिये पर पड़े लोगों के उत्थान के लिए गंभीर प्रयास किए हैं। उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली

मनमोहन सिंह वर्ष1998 से 2004 तक विपक्ष के नेता भी रहे हालांकि, वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद उन्होंने देश के 14वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली। मनमोहन सिंह ने यूपीए-1 और 2 में प्रधानमंत्री का पद संभाला था मनमोहन सिंह ने पहली बार 22 मई 2004 और दूसरी बार 22 मई 2009 को प्रधानमंत्री के पद की शपथ ली थी। मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को पश्चिमी पंजाब के गाह में हुआ था, जो अब पाकिस्तान का हिस्सा है उनके पिता का नाम गुरमुख सिंह और मां का नाम अमृत कौर था उन्होंने साल 1958 में गुरशरण कौर से शादी की थी उनकी तीन बेटियां भी हैं, जिनका नाम उपिंदर सिंह, दमन सिंह और अमृत सिंह हैं।

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने कहा- जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, मैं कोई फुटवियर नहीं पहनूंगा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप