GujaratPunjabराज्य

डेडियापाड़ा में केजरीवाल और भगवंत मान की जनसभा, बोले – अब गुजरात से भाजपा की विदाई तय

Kejriwal And Mann In Gujarat : गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुजरात के डेडियापाड़ा विधानसभा क्षेत्र में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. यह रैली आप विधायक चैतर वसावा की गिरफ्तारी के विरोध में आयोजित की गई थी. भारी भीड़ को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि अब गुजरात में भाजपा का समय खत्म हो चुका है और इस बार जनता ने उन्हें बाय-बाय कहने का मन बना लिया है.

भ्रष्टाचार उजागर करने पर जेल भेजे गए चैतर वसावा

केजरीवाल ने कहा कि जब से चैतर वसावा विधायक बने हैं, उन्होंने लगातार आदिवासी समाज के मुद्दे – जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, जल, जंगल, जमीन – को उठाया है. उन्होंने मनरेगा में 2500 करोड़ के घोटाले का खुलासा किया और भाजपा नेताओं की पोल खोली. इसी डर से भाजपा ने उन्हें झूठे केस में फंसा कर जेल भेज दिया. उन्होंने कहा, “वसावा ने कोई जुर्म नहीं किया, वो आदिवासी समाज की आवाज हैं.”

भाजपा ने किया आदिवासी समाज का शोषण

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने वर्षों से आदिवासी समाज का शोषण किया है. सत्ता में रहते हुए इन लोगों ने स्कूल, अस्पताल और सड़क के नाम पर पैसा खाया, और आज भी आदिवासी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा नेता जनता के पैसे से महल और महंगी गाड़ियाँ खरीदते हैं.

हम डरने वाले नहीं – केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा आम आदमी पार्टी को डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन “आप” के नेता जेल जाने से डरते नहीं. उन्होंने कहा, “मुझे भी जेल में रखा गया, हमारे मंत्री मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन और संजय सिंह को भी जेल भेजा गया, लेकिन इससे हम और मजबूत हुए हैं.”

पशुपालकों पर लाठीचार्ज, बोनस हड़पने का आरोप

उन्होंने आरोप लगाया कि इस साल सरकार ने पशुपालकों को बोनस नहीं दिया और प्रदर्शन करने पर लाठीचार्ज किया, जिसमें एक गरीब पशुपालक अशोक चौधरी की जान चली गई. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की क्रूरता और गरीब विरोधी मानसिकता को दिखाता है.

गुजरात में भाजपा-कांग्रेस की मिलीभगत

अपने संबोधन में केजरीवाल ने जनता को चेतावनी देते हुए कहा कि गुजरात में कांग्रेस और भाजपा मिलकर सरकार चला रही हैं और जनता को लूट रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब गुजरात के लोगों को आम आदमी पार्टी के तौर पर एक ईमानदार विकल्प मिला है.

भगवंत मान ने भी साधा निशाना

सभा में भगवंत मान ने कहा कि भाजपा जल, जंगल और जमीन तक को बेच रही है. उन्होंने कहा कि जब आदिवासी जागता है, तो उसे कोई नहीं रोक सकता. मान ने कहा, “आप” केवल विकास की बात करती है – शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और रोजगार की, न कि नफरत फैलाने की. उन्होंने पंजाब की उपलब्धियाँ गिनाते हुए कहा कि वहां बिना रिश्वत 55,000 नौकरियाँ दी गईं, जबकि गुजरात में हर साल पेपर लीक होता है.

जनता से एकजुट होने की अपील

कार्यक्रम के समापन में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान दोनों ने जनता से आह्वान किया कि वह पंचायत चुनाव में “आप” को मौका दें, युवा आगे आएं और भाजपा-कांग्रेस की जमानत जब्त कराकर बदलाव की लहर लाएं. भगवंत मान ने कहा 140 करोड़ वाला हमारा देश बर्बादी की तरफ जा रहा है, इसे बचाने के लिए जनता को जागना होगा. साथ ही लोगों से एकजुट होकर अपने हक की लड़ाई लड़ने को भी कहा.

यह भी पढ़ें : जलभराव की समस्या पर भड़के मनोज त्यागी, बोले – झूठी, निकम्मी और बेकार है सरकार

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button