राज्य

100 करोड़ के घोटाले में पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता की बढ़ी मुश्किलें, ईडी को एक और फ्लैट पर मिले करोड़ों रुपये

WBSSC Scam: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार में हुए 100 करोड़ से ज्यादा के बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट पर ईडी ने छापा मारा है। बता दें  बहुचर्चित एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले (WB SSC scam) में भारी भ्रष्टाचार के सबूत मिल रहे हैं। इसी के तहत आज ईडी ने मामले में गिरफ्तार पूर्व शिक्षा व मौजूदा संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट पर छापा मारकर 30 करोड़ रुपयों से ज्यादा की रकम बरामद किया हैं। हालांकि यहां मिली नकद राशि को ईडी की टीम को 20 संदूकों में भरकर ट्रक में ले जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा-‘आजादी के बाद ये पहली सरकार जो दूध-दही पर टैक्स लगा रही’

ED की बड़ी कार्रवाई

बंगाल में इस बड़े घोटाले के बाद से राजनीति अपने चरम पर पहुंच गई है। हालांकि ईडी के कार्यवाही के बाद ममता सरकार ने भी अपने मंत्री को निलंबित कर दिया है। सूत्रों के अनुसार अर्पिता मुखर्जी के ठिकानों से अब तक कुल 53.22 करोड़ रुपये नकद मिले हैं। बता दें खबरों के अनुसार ईडी को अर्पिता का एक और फ्लैट आठघढ़ा के चिनार पार्क के अभिजीत आवास में मिला है। ईडी के अधिकारी और केंद्रीय बल मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक फ्लैट की चाबी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि अगर चाबी नहीं मिलती, तो ईडी के अधिकारी ताला तोड़कर फ्लैट में प्रवेश करेंगे।

हालांकि इससे पहले ईडी ने अर्पिता के उत्तरी 24 परगना जिले के बेलघरिया में स्थित फ्लैट पर बुधवार को छापा मारा था। यहां इतनी नकदी मिली है कि मशीनें लगाने के बाद भी नोटों की गिनती का काम अभी तक जारी है। बता दें पार्थ चटर्जी के साथ ही अर्पिता भी ईडी की हिरासत में है।

करोड़ों का सोना भी बरामद

सूत्रों के अनुसार अर्पिता के ठिकाने से करीब 3 करोड़ का सोना भी बरामद हुआ है। भारी मात्रा में मिली नकदी को 20 संदूकों में भरा गया। ईडी की टीम को इसे ले जाने के लिए ट्रक बुलवाना पड़ा। इस बीच, ईडी ने मंत्री पार्थ चटर्जी के निजी सचिव सुकांत आचार्य को भी पूछताछ के लिए तलब किया है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 1 अगस्त से बिना DL नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा, RTO ने दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button