Advertisement

योगी सरकार का बड़ा एक्शन, 1 अगस्त से बिना DL नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा, RTO ने दिए निर्देश

UP State Transport Department
Share
Advertisement

लखनऊ: योगी सरकार एक बार फिर से राज्य की व्यवस्थाओं को लेकर एक्शन मोड में दिख रही है। आपको बता दें मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी लखनऊ स्थित आरटीओ कार्यालय में एक अगस्त से बिना ड्राइविंग लाइसेंस के ई-रिक्शा का (UP State Transport Department) संचालन नहीं होगा। इसके साथ ही छह से सात साल पुराने ऐसे ई-रिक्शा जिनका न तो आरटीओ कार्यालय में टैक्स जमा किया है और न ही फिटनेस है। उन्हें अभियान चलाकर बंद करने की कार्रवाई पर भी जोर दिया जाएगा।

Advertisement

1 अगस्त से बिना DL नहीं चला सकेंगे ई-रिक्शा

इसके अलावा खबर तो ये भी है कि बुधवार को ई-रिक्शा डीलर्स (UP State Transport Department) के साथ परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई है। जिसमें साफ तौर पर डीलर्स को हिदायत देते हुए निर्देश दिया गया है। परिवहन विभाग के सभी नियमों का पालन करें। जिस एरिया का ट्रेड उनके पास है, उसी एरिया में अपनी दुकान खोलें। किसी अन्य स्थान पर अपना व्यवसाय ना करें, साथ ही एक ही ट्रेड पर कई दुकान नहीं चलाएं।

अधिकारियों ने बताई बड़ी बातें

आपको बता दें मिली जानकारी के मुताबिक इसके अलावा ई-रिक्शा (UP State Transport Department) का रजिस्ट्रेशन कराते समय ई रिक्शा मालिक को यह शपथ पत्र भी देना होगा कि यह रिक्शा कोई भी नाबालिग नहीं चलाएगा। साथ ही शपथ पत्र में इस बात का भी जिक्र करना होगा कि शहर में जो 11 मार्ग ई-रिक्शा के संचालन के लिए प्रतिबंधित हैं।

ये भी पढ़ें:हाथरस कांड पर इलाहाबाद हाईकोर्ट का Yogi सरकार को निर्देश- पीड़ित परिवार के 1 सदस्य को अगले 3 महीने में दे सरकारी नौकरी

इन मार्गो पर ई- रिक्शा का संचालन (UP State Transport Department) भी नहीं किया जाएगा, तभी ई-रिक्शा का रजिस्ट्रेशन हो पाएगा। बता दें कि लखनऊ शहर में ई-रिक्शा की संख्या 30 से 35 हजार के बीच पहुंच गई है, जबकि हजारों की संख्या में ऐसे ई-रिक्शा हैं जिनका न तो टैक्स जमा है न फिटनेस है और न ही कोई नंबर है ऐसे ई-रिक्शा पर परिवहन विभाग के प्रवर्तन दस्ते चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे।

ये भी पढ़ें:हिन्दी ख़बर की पड़ताल में बड़ा खुलासा, गाज़ियाबाद में लव, सेक्स, धोखा और ज़िहाद, पढ़ें स्पेशल रिपोर्ट

रिपोर्ट: निशांत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *