
टीवी शो अनुपमा (Anupama) आज कल काफी ट्रेंड कर रहा है हालांकि ये शो के लिए कुछ नया नहीं है क्योंकि यह शो शुरुआत से ही दर्शकों का पसंदीदा रहा है। लंबे समय से टीआरपी लिस्ट में यह शो एक नंबर पर बरकरार है। जिस तरह शो में अनुपमा और अनुज की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। अब प्यार के एहसास के बाद शादी की शहनाई भी बजने वाली है। इसका इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे है।
अनुपमा और अनुज की होगी शादी
बता दें कि होली के दिन नशे में अनुज ने अनुपमा (Anupama) को सबके सामने शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। जिसके बारे में सुनते ही बा और वनराज को बड़ा झटका लगा है। हालांकि अनुपमा ने भी अपने दोस्त अनुज से शादी करने का फैसला कर लिया है।
शाह परिवार में आएगी“तबाही”
अब फैंस को भी दोनों की शादी का इंतजार है। शो में ट्विस्ट के लिए डायरेक्टर ने नया प्लान बनाया है और वो है अनुज और अनुपमा (Anupama) की शादी का कार्ड जो सबसे पहले वनराज को मिलने वाला है। आने वाले दिनों में एक बार फिर अनुपमा और अनुज एकसाथ रहते दिखाई दे सकते हैं। संडे को अनुपमा का महासंगम एपिसोड प्रसारित किया जाएगा।
अनुपमा ने किया प्यार का इज़हार
अनुपमा ने डांस स्टेज से ही अनुज के साथ शादी की घोषणा कर दी है। इस बात को सुनकर बेटी काव्या, वनराज और बा बहुत नाराज हो जाते हैं और डांस प्रोगाम से चले जाते हैं। लेकिन इस बात से किंजल, समर और देविका बहुत खुश हैं। इस शो के आगे के एपिसोड में दोनों की शादी की तैयारियां शुरु होने वाली है और कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि बा शादी के बारे में सुनकर अनुपमा को शाह परिवार से बाहर कर देती हैं।