अनन्या पांडे आज मना रही अपना 24वां जन्मदिन, जानें एक्ट्रेस के बारे में ये 5 दिलचस्प बातें

Ananya Panday Birthday Special: करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) आज अपना जन्मदिन मना रही है। अनन्या का जन्म 30 अक्टूबर1998 को मुंबई में हुआ था। चंकी (Chanki panday) और भावना पांडे (bhavna panday) की लाड़ली बिटिया ने बड़े कम समय में ही बॉलीवुड में अपनी जगह बना ली है। अनन्या पांडे काफी फैशनबेल है और वो हर आउटफिट काफी कॉन्फिडेंस से कैरी करती है। अब तक एक्ट्रेस कुछ 4-5 फिल्मों में नजर आ चुकी है।

अनन्या पांडे आज मना रही अपना 24वां जन्मदिन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये से ज्यादा है। एक फिल्म में काम करने के लिए वो 2 करोड़ रुपए चार्ज करती है। अनन्या पांडे (Ananya Panday) ऐड से भी तगड़ी कमाई करती है। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए भी कमाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके पास कई लग्जरी कार है, जिसमें रेंज रोवर स्पोर्ट, मर्सिडीज बेंज ई क्लास, स्कोडा कोडयाक, हुंडई सैंटा है।

एक्ट्रेस की नेटवर्थ 72 करोड़ रुपये से ज्यादा
वहीं बात करें अनन्या पांडे (Ananya Panday) के रिलेशनशिप के स्टेटस की तो रिपोर्टस के मुताबिक वह आदित्य रॉय कपूर के साथ रिश्ते में है। हाल ही में दोनों कई दिवाली पार्टी में साथ में नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बार में अबतक कुछ नहीं कहा है। आदित्य से पहले एक्ट्रेस ईशान खट्टर को डेट कर रही थी। फिल्मों की बात करें तो अनन्या पांडे पिछली बार विजय देवरकोंडा के साथ फिल्म लाइगर में दिखी थी।