Advertisement

Amroha News: कमरे में जल रही अलाव बनी काल, 5 बच्चों ने गंवाई जान

Amroha News: Bonfire burning in the room, 5 children lost their lives

Amroha News: Bonfire burning in the room, 5 children lost their lives

Share
Advertisement

Amroha News: ठंड में जो अलाव हमें राहत पहुंचाती है वो मौत का कारण बन जाएगी, ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता। लेकिन उत्तर प्रदेश स्थित जनपद अमरोहा (Amroha) से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। ख़बर है घर के अंदर कमरे में अलाव जलाकर सो रहे परिवार के 7 व्यक्तियों में से पांच बच्चों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। जिसमें सगे तीन भाई-बहन समेत दो बच्चियों की भी मौत हो गई। बच्चों की मां और मामा की हालत नाजुक है। इस घटना के बाद से गांव मे कोहराम मचा हुआ है।

Advertisement

क्या है पूरा मामला

पूरा मामला अमरोहा के थाना सैद नगली के ढक्का मोड़ गांव अल्लीपुर भूड़ का है। जहां रईसुद्दीन का परिवार रहता था। जिसमें उसके दो बेटे एक बेटी और उसके साडू और साले की बेटी और साला रहते थे। मंगलवार को रईसुद्दीन अपने काम के चलते घर वापस नहीं लौटा था। घर के अन्य सदस्य शाम को खाना खाकर बंद कमरे में अलाव जलाकर सो गए थे । अलाव जलने से कमरे में आक्सीजन खत्म हो गई जिसके चलते कमरे में सो रहे 5 बच्चे, मां और मामा का दम घुट गया और वे बेहोश हो गए। इस घटना में पांच बच्चों की मौत हो गई। जिससे गांव में कोहराम मचा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Ghaziabad News: योगी सरकार का चलेगा बाण, बदलेगा गाजियाबाद का नाम

बेसुध हालत में पड़े थे सात लोग

जानकारी के मुताबिक अगले दिन ट्रक चालक रईसुद्दीन अपने घरवालों को फोन मिला रहा था। बार-बार कॉल करने पर भी जब घरवालों ने फोन नहीं उठाया। तब उसने अपने पड़ोसियों को फोन किया, पड़ोसियों के आवाज लगाने के बाद भी जब गेट नहीं खुला तब उन्हें गेट तोड़ना पड़ा। जिसके बाद अंदर जाकर देखा गया तो परिवार के सात लोग बेसुध हालत में पड़े हुए थे। लोगों ने उन्हें बाहर निकाला।

दम घुटने से हुई मौत

इन सात लोगों में 5 बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। जिससे पता लगा कि घर में परिवार आग जलाकर सोया हुआ था। जिसके चलते दम घुटने से यह घटना हुई है। पुलिस ने 5 शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

(अमरोहा से मोहम्मद आसिफ की रिपोर्ट)

Follow us on: https://www.facebook.com/HKUPUK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *