अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने रिक्रिएट किया 3 इडियट्स का आइकॉनिक सीन ‘जहां पना तुस्सी ग्रेट हो’

नव्या नंदा ने रिक्रिएट किया थ्री इडियट्स का आइकॉनिक सीन
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने थ्री इडियट्स फिल्म का आइकॉनिक सीन रिक्रिएट कर सबको चौंका दिया है।
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा फेवरेट स्टार किड्स में से एक हैं। वैसे तो नव्या लाइम लाइट से दूर रहती हैं लेकिन फिर भी वह उन स्टार किड्स में से हैं जिनकी फैन फॉलोइंग अच्छी खासी है। एक्टिंग के घराने से ताल्लुक रखने वाली नव्या ने अपने करियर के लिए एक्टिंग को नहीं चुना। लेकिन वो अपने बिजनेस और सोशल वर्क के कारण लाइमलाइट में रहती हैं। नव्या महिलाओं के स्वास्थ्य और अधिकारों के लिए एक एनजीओ चलाती हैं। हाल ही में नव्या 3 इडियट्स की शूटिंग लोकेशन पर पहुंची, जहां उन्होंने इस फिल्म को पॉपुलर सीन को रिक्रिएट किया।
आईआईएम बैंगलोर पहुंची नव्या
आरा हेल्थ की सह-संस्थापक नव्या हाल ही में आईआईएम बैंगलोर पहुंचीं। जहां नव्या थ्री इडियट्स के आइकॉनिक सीन में दिखाई गई कुर्सी पर बैठ उस सीन को रिक्रिएट करती नजर आई। जिसकी पिक्चर भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इसके कैप्शन मे नव्या ने लिखा, जहां पना तुस्सी ग्रेट हो.. इसके साथ नव्या ने एक हार्ट इमोजी भी शेयर किया।
डोसा का मजा लेती नजर आई नव्या
नव्या ने अपनी टीम के साथ बैंगलोर के फेमस रामेश्वरम कैफे में डोसे का स्वाद भी चखा। सोशल मीडिया पर नव्या की जो फोटो सामने आई है। उसमें एक तरफ वो थ्री इडियट्स का सीन रिक्रिएट कर रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर वो डोसे का स्वाद लेती नजर आ रही हैं। नव्या बड़े मजे के साथ साउथ इंडियन डोसा खाती नजर आ रही हैं। नव्या का ये स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं नव्या
बता दें कि नव्या न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। वो आरा हेल्थ की को-फाउंडर हैं, जो एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है। इसमें स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर चर्चा की जाती है. पिछले साल, उन्होंने अपनी दादी जया बच्चन और मां श्वेता बच्चन नंदा के साथ एक पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ की होस्ट किया था। जहां नव्या ने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित मुद्दों को उठाया था। जो लोगों को खासा पसंद आया था।
ये भी पढ़े: पंजाब की कैटरीना के लिए किसने दिया ये बयान! एक्ट्रेस कम छिछोरी ज्यादा लगती है..