Biharक्राइमराज्य

Bihar: मेडिकल की छात्रा ने लगाया चिकित्सक पर छेड़छाड़ का आरोप

Allegation of Molestation:  नालंदा में एक मेडिकल छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। इस बात पर नालंदा के पावापुरी मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने बुधवार की रात परिसर में जमकर हंगामा किया. अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. पारा मेडिकल की एक छात्रा ने शिक्षक चिकित्सक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।

Allegation of Molestation: डीएम से की कार्रवाई की मांग

हंगामे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस व अस्पताल प्रबंधन ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत करवाया. गुरुवार को छात्रों ने डीएम को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. डीएम ने कहा कि निगरानी समिति जांच करेगी. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

जांच कर दर्ज की जाएगी एफआईआर

डीएम, रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेने पहुंचे थे. उसके बाद छात्र आवेदन देने के लिए पावापुरी ओपी गए. छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें थाने से भगा दिया. हालांकि, ओपी प्रभारी अनीता कुमारी ने आरोप को गलत बताया है. उनका कहना है कि आवेदन ले लिया गया है। जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी.

मामले के दूसरे एंगल को लेकर भी सुगबुगाहट

छात्रा का आरोप है कि बुधवार की शाम चार चिकित्सकों ने उसे मिलने के लिए बुलाया. एकांत पाकर उसके साथ गलत हरकत की. छात्रा का कहना है कि उसके साथ दो अन्य छात्राओं के साथ भी छेड़खानी की गई. इस आरोप से अस्पताल प्रशासन स्तब्ध है. चर्चा यह भी चल रही है कि छात्रा परीक्षा में फेल हो गई है. पास होने के लिए शिक्षकों पर दवाब बनाने के प्रयास में यह आरोप लगाया गया है. पूरे मामले की जांच के लिए डीएम द्वारा आदेश दिया गया है।

रिपोर्टः आशीष, संवाददाता, नालंदा, बिहार

ये भी पढ़ें: Khagadiya: भाड़े के मकान में देह व्यापार, संचालिका सहित चार गिरफ्तार

Related Articles

Back to top button