आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल के जन्म को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया प्यारा संदेश, जानें

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के लिए आज का दिन काफी खुशियों से भरा हुआ है। बता दें आज सुबह में आई खबर के अनुसार कपल के घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है। ऐसे में पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। वहीं कपूर और भट्ट परिवार के लिए यह एक नए जीवन की शुरुआत है, जिसे लेकर दोनों ही परिवार बेहद खुश भी नजर आ रहे हैं।
वहीं आलिया के बेटी को जन्म देने की खबर आने से पहले ही दादी नीतू कपूर और नानी सोनी राजदान भी अस्पताल पहुंच गईं। हालांकि बेटी को जन्म देने के बाद खुद अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर अपने फैंस के साथ ये जानकारी साझा की है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्ट्रेस ने जताई खुशी
आलिया भट्ट ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से उनकी डिलीवरी को लेकर अपने फैंस के साथ एक पोस्ट भी शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस ने लिखा है कि- ‘और ये हमारी जिंदगी की सबसे खास न्यूज है। हमारा बच्चा हमारे साथ है और वह क्या मैजिकल लड़की है। हम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। ब्लैस्ड पैरेंट्स…लव, लव लव आलिया और रणबीर।’