Jio Cinema के बाद Disney+Hotstar ने की क्रिकेट मैचों की स्ट्रीमिंग फ्री, जानें

Share

भारतीय क्रिकेट फैंस को तोहफा देते हुए डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने जानकारी दी कि सभी मोबाइल यूजर्स के लिए आगामी एशिया कप और आईसीसी वनडे कप मैचों की स्ट्रीमिंग फ्री में क जाएगी।

Disney+ Hotstar ने फ्री स्ट्रीमिंग मोबाइल पर मैचों का सीधा प्रसारण देखने वाले फैंस के लिए करेगी। कंपनी का यह कदम ऐसे समय में आया है जब हाल के महीनों में एशिया के सबसे अमीर भारतीय कारोबारी मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली जियो सिनेमा  स्पोर्ट्स मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग पर जमकर दांव लगा रही है।

आईपीएल के 16वें सीजन में Jio Cinema ने रिकॉर्ड व्यूवरशिप हासिल की थी। कंपनी की तरफ से जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने क्रिकेट को सभी भारतीय फैंस तक आसानी से पहुंचाने के मकसद से यह फैसला लिया गया है।

इसी के साथ कंपनी ने अपनी आधिकारिक ऐप डिज्नी प्लस हॉटस्टार को मोबाइल फोन यूजर्स के लिए और अधिक आसान बनाने का फैसला भी किया है। ताकि क्रिकेट फैंस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद बिना किसी रुकावट के उठा सके।