अडाणी के NDTV मीडिया ग्रुप की 29 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने के बाद रवीश कुमार को लेकर उड़ी कईं अफवाहें

Share

दुनिया के जाने माने बिजनेस टाइकून गौतम अडाणी(Business Tycoon Gautam Adani) करीब 10 अरब डॉलर के मालिक हैं साथ ही उनके कई बड़े बिजनेस जैसे कि कोयला व्यापार, पावर, पावर, लॉजिस्टिक्स, रियल एस्टेट, एग्रो प्रोडक्ट्स, ऑयल और गैस जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है। इसके साथ ही वो अपने बड़े भाई के कहने पर मुंबई से वापस अहमदाबाद गए और वहां प्लास्टिक फैक्ट्री में काम करने लगे। कुछ ही समय में PVC इम्पोर्ट का बिजनेस शुरू किया। उनके करीबी बताते हैं कि गौतम हमेशा रिस्क लेते हैं। वहीं इस बार उन्होनें मीडिया को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

29 फीसदी की हिस्सेदारी लेकर अडाणी ने खरीदा NDTV मीडिया ग्रुप

अडाणी को दुनिया में उनकी रईसी के लिए जाना जाता है उनके पास इतना पैसा है कि वो किसी भी चीज़ को खरीदने का दम रखते हैं वहीं जबसे उन्होनें NDTV मीडिया ग्रुप की 29 फीसदी की हिस्सेदारी को खरीदा है तब से एक और खबर ने अफवाओं का बाज़ार गरम कर दिया है कि NDTV के मशहूर एंकर रवीश कुमार इस चैनल से अपना इस्तीफा दे सकते हैं लेकिन इन अफवाओं पर ब्रेक लगाते हुए खुद रवीश कुमार ने इशारों इशारों में ट्वीट करते हुए कहा कि ‘माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं।’

रवीश कुमार ने कहीं ये बड़ी बातें

NDTV के मशहूर न्यूज़ एंकर रवीश कुमार(POPULAR ANCHOR RAVISH KUMAR) ने अपने आप को दुनिया का पहला और सबसे महंगा जीरो टीआरपी वाला एंकर बताया है। वहीं जब रवीश ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ‘माननीय जनता, मेरे इस्तीफ़े की बात ठीक उसी तरह अफ़वाह है, जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुझे इंटरव्यू देने के लिए तैयार हो गए हैं और अक्षय कुमार बंबइया आम लेकर गेट पर मेरा इंतज़ार कर रहे हैं तो लोगों ने उस पर रीट्वीट करते हुए अपनी अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी कुछ लोगों ने कहा अब जब NDTV को अडाणी ग्रुप ने खरीद लिया है तो अब रवीश कुमार का आखिर क्या होगा। वहीं कुछ लोग रवीश के समर्थन में उतर आए और कहा कि आप एक अच्छे पत्रकार हैं आप जैसे पत्रकार की देश को जरूरत है।