हड़तालः प्रशासन की कार्रवाई चालू, 35 आंगनबाड़ी सेविकाएं चयन मुक्त

Administration Action
Administration Action: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं पर प्रशासनिक गाज गिरना शुरू हो गई है। समाज कल्याण विभाग द्वारा हड़ताल पर गई सेविकाओं पर सख्त कार्रवाई की गई है। कैमूर में समाज कल्याण विभाग के सचिव के निर्देश पर समेकित बाल विकास विभाग (आईसीडीएस) के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरिता रानी द्वारा 35 आंगनवाड़ी सेविका को चयन मुक्त कर दिया गया है। वहीं अन्य आंगनबाड़ी सेविकाओं पर कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।
Administration Action: ‘हो रही खाद्य संरक्षण की अवहेलना’
सेविका पर कार्रवाई के बाद आईसीडीएस की जिला कार्यक्रम पदाधिकारी कुमारी सरिता रानी ने बताया कि जिले में 29 सितंबर से सभी आंगनबाड़ी सेविका हड़ताल पर हैं। जिन्हें सीडीपीओ द्वारा दो बार नोटिस दिया गया। एक बार जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के स्तर से भी नोटिस निर्गत किया गया। विभिन्न समाचार पत्रों में भी हड़ताल से वापस आने को कहा गया एवं चेतावनी दी जा रही है। गर्भवती महिलाओं, बच्चों को पोषण समेत आंगनबाड़ी स्तर से अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। वहीं खाद्य संरक्षण की भी अवहेलना हो रही है।
Administration Action: अन्य सेविकाओं पर भी गिर सकती है गाज
उन्होंने बताया, इन सभी के चलते समाज कल्याण विभाग के सचिव द्वारा कार्रवाई का निर्देश दिया गया। नोटिस नहीं लेने पर हड़ताल पर गई आंगनबाड़ी सेविका के घर एवं केंद्रों पर पर्यवेक्षिकाओं द्वारा नोटिस चिपका कर नोटिस तामील कराया गया। इनके नेताओं से हड़ताल से वापस आने की बात की गई। इसके बाद भी हड़ताल से वापस नहीं आने पर 35 सेविकाओं को चयन मुक्त किया गया है। इसके बाद भी हड़ताल से वापस नहीं आने तथा केंद्र संचालन नहीं करने पर सभी सेविकाओं को चयन मुक्त किया जाएगा।
रिपोर्टः प्रमोद कुमार, संवाददाता, कैमूर, बिहार
ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने मनाया अपना 34वां वर्थ-डे, बधाई देने वालों का तांता