Bigg Boss 16: अभिनेता सलमान खान को हुआ डेंगू, अब करण जौहर होस्ट करेंगे बिग बॉस

salman khan dengue
Share

BB16: बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान के फैंस के लिए बुरी ख़बर सामने आ रही है। एक्टर को डेंगू हो गया है। अब इस वजह से रियलिटी शो बिग बॉस-16 की शूटिंग को सलमान खान (Salman khan dengue) ने कैंसिल कर दिया गया है। अब सलमान की जगह कुछ एपिसोड करण जौहर होस्ट करेंगे। कलर्स टीवी ने करण जौहर का एक टीजर भी जारी किया है। बता दें कि फिलहाल सलमान अपनी फिल्म “किसी का भाई किसी की जान” की शूटिंग भी कर रहे थे, लेकिन अब तबीयत खराब होने के कारण वो फिल्म की शूटिंग से भी दूर रहेंगे।

अभिनेता सलमान खान को हुआ डेंगू

आपको बता दें कि डेंगू होने के बाद डॉक्टर्स ने सलमान (Salman khan dengue) को आराम करने की सलाह दी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो करण जौहर को खुद सलमान खान ने बिग बॉस 16 होस्ट करने के लिए मनाया है। सलमान ने खुद करण को कॉल किया था और उनसे रिक्वेस्ट की कि वो शो को होस्ट करें। करण सलमान को मना नहीं कर पाए, अब डायरेक्टर शो के कुछ एपिसोड में बतौर होस्ट नजर आएंगे। बता दें कि करण और सलमान दोनों अच्छे दोस्त हैं।

अब करण जौहर होस्ट करेंगे बिग बॉस

रियलिटी शो बिग बॉस की पहचान सलमान खान से है, और आधे से ज्यादा लोग अभिनेता की वजह से ही ये शो को देखना पसंद करते है। मगर अपकमिंग वीकेंड का वार आपको सलमान खान (Salman khan dengue) के बिना ही गुजरना होगा क्योंकि सलमान खान को डेंगू हो गया है। इसलिए ‘वीकेंड का वार’ करण जौहर होस्ट करने जा रहे हैं। शो का प्रोमो भी आ गया है जिसमें करण जौहर कंटेस्टेंट की क्लास लगाते दिख रहे हैं। बता दें कि बिग बॉस से पहले करण जौहर बिग बॉस ओटीटी भी होस्ट कर चुके हैं। करण जौहर ने अपने अंदाज से बिग बॉस ओटीटी को हिट बना दिया था।