Patna: बिहार की राजधानी में सड़क हादसा, स्कूटी सवारों को ट्रक ने रौंदा

Accident in Patna
Accident in Patna: बिहार के पटना में एक रोड एक्सीडेंट में दो लोगों की जान चली गई. राजधानी के अनीसाबाद में सोमवार को सुबह के समय एक ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को रौंद दिया. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. इस हादसे में दोनों स्कूटी सवार की जान चली गई. सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की. वहीं ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.
खबर पटना के अनीसाबाद से है. जहां सोमवार की अहले सुबह ट्रक ने स्कूटी सवार दो लोगों को कुचल डाला। इस हादसे में स्कूटी सवार पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. बताया जाता है, मृतक धीराचक के रहने वाले थे।
मरने वाले का नाम उमेश कुमार (50 साल) और महिला का नाम माया देवी उम्र (40 साल) बताया जा रहा है । घटना की सूचना पुलिस को काफी देर बाद लगी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना स्थल पर खड़े ट्रक को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है.
रिपोर्टः सुजीत श्रीवास्तव, ब्यूरोचीफ, बिहार
यह भी पढ़ें: Bihar: लोकसभा चुनाव में सियासी बयार, जानें कौन कहां भरेगा हुंकार
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप