Bihar

Bihar : बाइक सवारों के ऊपर गिरा पेड़, दबकर दो लोगों की मौत

Accident in Nalanda : नालंदा में बाइक सवारों के ऊपर अचानक एक पेड़ गिर गया. हादसे में पेड़ के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद यातायात भी बाधित हो गया और बिजली के तार टूटने से विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई.

घटना बिहार थाना इलाके के पैला पोखर कागजी मोहल्ला के समीप की है. यहां अचानक बाइक सवार के ऊपर ताड़ का पेड़ गिर जाने से दबाकर दो बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के इमादपुर निवासी मोहम्मद शाहबाज और सुजाऊल के रूप में की गई है ।

स्थानीय मोहम्मद चांद अली ने बताया कि दोनों युवक मोहल्ले में आधार कार्ड बनाने का काम करते थे. उसी सिलसिले में किसी काम से बाजार आए थे और इसी दौरान यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही परिवार के लोग घटना स्थल पर आ गए. अन्य आसपास के लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर एकत्रित हो गई. जानकारी मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी अभिषेक पलासिया मौके पर पहुंच गए हैं। राहत और बचाव कार्य किया गया है.

 रिपोर्ट : आशीष कुमार, संवाददाता, नालंदा, बिहार

यह भी पढ़ें : Sambhal : तीन बुर्कानशीं महिलाओं ने दुकान से 20 लाख के जेवर किए पार, तलाश जारी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button