Sambhal : तीन बुर्कानशीं महिलाओं ने दुकान से 20 लाख के जेवर किए पार, तलाश जारी
Crime in Sambhal : उत्तरप्रदेश के संभल में तीन बुर्कानशीं महिलाओं ने ज्वैलरी शॉप से चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सारी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. दुकानदार ने बताया कि महिलाएं ज्वैलरी खरीदने के बहाने दुकान में आईं थीं.
मामला नगर के मुख्य बाजार स्थित मोहल्ला सेठों गली निवासी शिवकुमार अग्रवाल ज्वेलर्स के शोरूम का है. बताया गया कि गुरुवार की दोपहर एक बुर्कानशीं महिला उनके दुकान पर चढ़ी. महिला ने दुकानदार से पायल दिखाने को कहा. इस पर दुकानदार उसे पायल दिखाने लगे. थोड़ी देर बात महिला ने फोन करने दो अन्य महिलाओं को भी वहां बुला लिया.
अब तीनों महिलाएं दुकान में ज्वैलरी देखने लगीं. दुकानदार से कई सामान दिखाने की डिमांड करने लगीं. इतने में एक महिला ने काउंटर के साइड में रखा डिब्बा उठाया और वो चलती बनी. इसके बाद अन्य दोनों महिलाएं भी बिना कुछ खरीदे ही चलती बनीं. जब महिलाएं चलीं गईं तो दुकानदार ने ध्यान दिया कि ज्वैलरी से भरा एक डिब्बा गायब है. उस डिब्बे में तकरीबन 20 लाख के जेवर थे.
इस घटना से दुकान में हड़कंप मच गया. दुकानदार ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो घटना सही पाई गई. इसके बाद अब मामले में विधिक कार्रवाई कर पुलिस आरोपी महिलाओं की तलाश में जुटी है.
यह भी पढ़ें : Bihar: युवती से सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों की तलाश में छापेमारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप