अभिषेक बच्चन ने जया बच्चन को लेकर किया बड़ा खुलासा, जानें

जया बच्चन एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं। राज्यसभा सांसद जया बच्चन के बारे में ये भी कहा जाता है कि वह अक्सर गुस्से में ही रहती हैं। जया बच्चन को अक्सर मीडिया से उलझते हुए और गुस्सा करते हुए देखा जाता है।हालांकि, खुद हमेशा गुस्से में रहने वाली दिग्गज अभिनेत्री को हिंसा और अग्रेशन पसंद नहीं है, जिससे वह दूर रहने की कोशिश भी करती हैं।
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने एक इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह जया बच्चन (Jaya Bachchan) को बिल्कुल पसंद नहीं है। हाल ही मीडिया से बातचीत के दौरान जूनियर बच्चन ने ख़ुद ये बात बताई है। उनके मुताबिक, जहां कहीं भी हिंसा या अग्रेशन हो रहा हो उनकी मां वहां से किनारे हो जाती हैं। फिर बात उनके बेटे की फिल्म या सीरीज की ही क्यों न हो.
अभिषेक की आने वाली सीरीज को नहीं देखेंगी जया बच्चन
जया बच्चन की अगर बात करें वो उनमें से एक हैं जो प्रोफेशनल हो या पर्सनल लाइफ, हमेशा अपनी बात एक दम साफ करती हैं। कहा जाता है कि वह घर में भी उतनी ही स्ट्रिक्ट हैं जैसे बाहर। इस बात का उदाहरण है अभिषेक बच्चन का यह खुलासा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी मां जया ने उनके लेटेस्ट वेब शो ‘ब्रीद इंटू द शैडो’ को नहीं देखा है। उनके मुताबिक, ‘मेरी मां इसे नहीं देखना चाहतीं। वो कहती हैं कि उन्हें डर लगता है। मेरा परिवार 8 नवंबर को, आधी रात तक जागकर शो देखने का इंतजार करेगा, सिवाय मेरी मां के। उन्हें इस तरह का एग्रेशन और हिंसा नहीं पसंद आती। इसलिए वो संसद चली जाती हैं,.