Mumbai News : बिहार में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह जीत मोदी के नेतृत्व में किए गए विकास और सुशासन की जीत है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य में कई योजनाएँ लागू की गई. जिसमें महिलाओं, किसानों, युवाओं और छात्रों को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. ‘लाड़ली बहनों’ के सहयोग ने भी इस जीत में अहम भूमिका निभाई.
बिहार में विकास और सुशासन को मिली समर्थन
शिंदे ने कहा कि विपक्ष ने मत-चोरी का झूठा दावा फैलाने की कोशिश की, लेकिन जनता ने अपने वोट से करारा जवाब दिया. बिहार के नतीजों से यह स्पष्ट हो गया है. जनता ने विकास और सुशासन को स्पष्ट समर्थन दिया है और अब बिहार की वास्तविक रूप से सर्वांगीण विकास की यात्रा शुरू हो गई है.
इस दौरान एकनाथ शिंदे ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा को फोन कर बिहार में मिली जीत पर बधाई दी. शिंदे ने दोनों नेताओं को उनके नेतृत्व के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि जनता अब वास्तविक काम करने वालों के साथ है और हर जगह यही नजर आ रहा है. इसलिए विपक्ष के झठे दावों में जनता नहीं फंस रही.
महागठबंधन सिर्फ 35 सीटों तक सिमटा
आपको बता दें कि 14 नवम्बर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हुए. सुबह से लेकर आखिरी मतगणना तक एनडीए ने हमेशा बढ़त बनाए रखी. कुल 243 सीटों में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए. बीजेपी ने 89, JDU ने 85, चिराग पासवान की पार्टी ने 19, हम ने 5 और RLP ने 4 सीटें जीतीं. वहीं महागठबंधन को पिछले दो दशकों में सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा और यह सिर्फ 35 सीटों तक सिमट गया, इसमें सिर्फ राजद ने दहाई का आंकड़ा छूते हुए 25 सीटें हासिल कीं, जो पिछले चुनाव के मुकाबले 50 सीटें कम थी.
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









