Bihar

तेजस्वी या नीतीश, किसकी होगी जीत? बिहार में शुरू हुई वोटों की गिनती

Bihar Election Results 2025 LIVE Updates : बिहार चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो गई हैं. चुनावी प्रचार के दौरान नीतीश और तेजस्वी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी वोटरों का झुकाव एनडीए के पक्ष में दिखा है। 243 सीटों वाली विधानसभा में बहुमत के लिए 122 सीटों की आवश्यकता होती है.

शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है और शुरुआती रुझानों में एनडीए बढ़त बनाता दिख रहा है. आज यह तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है. एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है. नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है.

20 सीटों के शुरुआती रुझान जारी

बिहार विधानसभा चुनावों के तहत वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों की बात करें तो कुल मिलाकर 20 सीटों के रुझान आ चुके हैं जिनमें बीजेपी 15, जेडीयू 7, LJP (R) 2 सीटों पर आगे है. वहीं, आरजेडी सात सीटों पर और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. जनसुराज 2 सीटों पर और AIMIM 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. इस तरह देखा जाए तो NDA कुल मिलाकर 24 सीटों पर जबकि महागठबंधन 8 सीटों पर आगे है.

पोस्टल बैलेट में NDA काफी आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती में NDA 61 महागठंबधन 32और अन्य के खाते में 6 सीटें जाते हुई दिख रही हैं. 

शुरुआती रुझानों में एनडीए–महागठबंधन की स्थिति

महागठबंधन
RJD- 24
Congress- 1
VIP-1
LEFT- 1
IIIP- 0

एनडीए
BJP- 22
JDU- 23
LJP- 3
HAM- 1
RLM- 1

एग्जिट पोल से बेहतर प्रदर्शन का दावा

बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने दावा किया कि उनकी पार्टी एग्जिट पोल के अनुमान से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि EVM में बंद वोट खुलने पर एनडीए दो- तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल करेगा.

बिहार की 100 सीटों का रुझान

बिहार चुनाव मतगणना में 100 से अधिक सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ गए हैं. एनडीए 75 सीटों पर, महागठबंधन 38 और अन्य 6 सीटों पर आगे चल रही है.

चनपटिया में मनीष कश्यप की बढ़त

चनपटिया विधानसभा सीट पर जन सुराज के मनीष कश्यप आगे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के लिए प्रियंका गांधी ने भी प्रचार किया था.

लालगंज में शिवानी शुक्ला आगे

कुटुंबा सीट से बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश राम आगे चल रहे हैं. लालगंज सीट से शिवानी शुक्ला आगे हैं.

एनडीए—BJP 36, JDU 34 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव में बिहार शरीफ सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं. शुरूवाती रुझानों के मुताबिक, BJP 36 सीटों पर, JDU 34 पर, LJP (Ram Vilas) 6, HAM 5 तथा RLM 3 सीटों पर आगे है. महागठबंधन की ओर से RJD 37, कांग्रेस 10, लेफ्ट पार्टियां 6 और VIP 1 सीट पर लीड कर रही हैं. वहीं, जन सुराज पार्टी 5 सीटों पर आगे है जबकि AIMIM ने 3 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.

दोनों गठबंधन 91–91 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव के रुझान दिलचस्प होते जा रहे हैं. अभी के आंकड़े बताते हैं कि NDA और महागठबंधन में टाई हो गया है. दोनों ही दल 91-91 सीटों पर बढ़त बनाए हैं.

बीजेपी नेता विजय सिन्हा ने बड़हिया मंदिर में पूजा की

बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने बड़हिया में जय बाबा गोविंद मंदिर और मां जगदंबा मंदिर में पूजा-अर्चना की.

एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार किया

शुरुआती रुझानों में एनडीए ने बहुमत का जादुई आंकड़ा 122 सीटों को पार कर लिया है. ताजा रुझानों में बीजेपी 53, जेडीयू 55, एलजेपी (रामविलास) 8, हम 4 और आरएलएम 4 सीटों पर आगे है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी 51, कांग्रेस 13, लेफ्ट पार्टियां 10 और वीआईपी 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, जन सुराज 5 और एआईएमआईएम 2 सीटों पर आगे चल रही है.

विजय सिन्हा और भाई वीरेंद्र आगे

पोस्टल बैलट में विजय कुमार सिन्हा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से आगे हैं. कुम्हरार से केसी सिन्हा (जनसुराज) आगे हैं. मनेर से भाई वीरेंद्र आगे चल रहे हैं.

सकरा विधानसभा पर JDU आगे

सुबह 9 बजे तक के आकंड़ों के अनुसार एनडीए 122 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन 73 सीटों पर आगे हैं. प्रमुख सीटों में तेजस्वी यादव आगे हैं. मुजफ्फरपुर की सकरा विधानसभा सीट पर जेडीयू करीब एक हजार वोटों से आगे चल रही है.

दानापुर से बीजेपी के रामकृपाल यादव पीछे

शुरुआती रुझानों में दानापुर सीट से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव पीछे चल रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 68, जेडीयू 60, एलजेपी (रामविलास) 11, हम 4 और आरएलएम 4 सीटों पर आगे है. महागठबंधन की ओर से आरजेडी 60, कांग्रेस 14, लेफ्ट पार्टियां 11 और वीआईपी 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, जन सुराज 4 और एआईएमआईएम 2 सीटों पर आगे है.

शुरुआती रुझनों पर प्रतिक्रिया ठीक नहीं

कांग्रेस नेता अखिलेश प्रसाद सिंह का कहना है कि शुरूआती रुझानों पर प्रतिक्रिया देना उचित नहीं होगा. आगे देखते हैं क्या होता है. मुझे विश्वास है कि परिणाम महागठबंधन के पक्ष में आएगा. अभी तक मिले रुझानों के मुताबिक, NDA को 152, महागठबंधन को 84, जन सुराज पार्टी को 4 और अन्य 3 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

रुझानों में NDA ने पार किया 150 का आंकड़ा

एनडीए की बढ़त उम्मीदों के मुताबिक

जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने बिहार विधानसबा चुनाव में एनडीए की बढ़त पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अब तक के नतीजे उनकी उम्मीदों और उन्हें मिले फीडबैक के अनुरूप हैं. उनका कहना है कि एनडीए बड़े अंतर से तीज दर्ज करेगा.

चुनाव आयोग के रुझान में RJD बनी सबड़े बड़ी पार्टी

चुनाव आयोग के 9.45 बजे तक के रुझानों के मुताबिक

जेडीयू- 39
बीजेपी- 36
आरजेडी- 23
लोजपा (रा)- 10
कांग्रेस- 6
हम- 2
वीआईपी- 1
AIMIM- 1 
CPI (M)- 1
CPI (ML)- 1 
TPLRSP-1 

शुरुआती बढ़त से उत्साहित JDU कार्यकर्ता

बिहार चुनाव के नतीजों के शुरुआती रुझान में एनडीए की सरकार बनती नजर आ रही है. इसके बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं का जेडीयू कार्यालय पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमें उम्मीद ही नहीं, पूर्ण विश्वास था कि सरकार एनडीए की बनेगी और नीतीश कुमार बनाएंगे. JDU कार्यकर्ताओं और नेताओं में अलग सा जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है.

जन सुराज 2 और एआईएमआईएम 1 सीट पर आगे

अभी तक आए ताजा रुझानों में बीजेपी 70, जेडीयू 76, एलजेपी (राम विलास) 18, हम 4 और आरएलएम 2 सीटों पर आगे चल रही हैं. महागठबंधन की तरफ से आरजेडी 56, कांग्रेस 7 और वामदलों को 5 सीटों पर बढ़त मिली है. वहीं जन सुराज पार्टी 2 और एआईएमआईएम 1 सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं.

जन सुराज 2 और अन्य 2 सीटों पर बढ़त

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बिहार चुनाव की मतगणना पर कहा कि परिणाम जल्द स्पष्ट हो जाएंगे, उन्होंने कहा कि जनता अपना फैसला सुना चुकी है और उन्होंने सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान की उम्मीद में सही वोट डाला है. ताजा रुझानों के अनुसार, एनडीए 170, महागठबंधन 69, जन सुराज पार्टी 2 और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं.

बिहार में NDA सरकार बनने की संभावना

वहीं, बीजेपी नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, ‘भारी बहुमत से NDA आगे है. बिहार की जनता ने पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर भरोसा किया है जिस तरह से पीएम मोदी की सभा में भारी भीड़ दिखी उससे ये संदेश जाता है कि आएगा NDA और अब जब NDA आ रहा है भारी बहुमत से आगे चल रहे हैं ये आंकड़ा और आगे बढ़ेगा और NDA की सरकार बिहार में बनेगी.

बेतिया में रेणु देवी हुईं पीछे

बेतिया विधानसभा सीट के चौथे राउंड में कांग्रेस के वसी अहमद 592 वोट से आगे. वहीं, बीजेपी की रेणु देवी पीछे चल रही हैं.

JDU-BJP ने बनाई बराबरी की बढ़त

इलेक्शन कमीशन के ताजा रुझानों के अनुसार, बीजेपी और जेडीयू 70-70 सीटों पर आगे हैं. दोनों दल बराबरी की बढ़त बनाए हुए है. इससे पहले कभी जेडीयू, कभी बीजेपी आगे थीं, इसलिए अभी यह कहना मुश्किल है कि इस चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी कौन बनकर उभर रही है.

80 सीट लाएगी JDU- केसी त्यागी

जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, “मैंने चुनाव होने से पहले कहा था कि JDU 80 के करीब सीट जीतेगी. कांग्रेस पार्टी को अपनी नीति में परिवर्तन करना होगा.

आरजेडी चुनाव की सबसे बड़ी पार्टी बनेगी

बिहार कांग्रेस के सह-प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा, ‘तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. यह शुरुआती रुझान है और अभी से भविष्यवाणी करने का आधार नहीं हो सकता कि आगे क्या होगा. अगर कोई गड़बड़ होती है, तो हमारे कार्यकर्ता मतगणना केंद्रों पर मौजूद हैं. हम नहीं चाहते कि हमारे मतदाता परिणाम से पहले हमारी जीत को लेकर बहुत उत्साहित हों. हम चुनाव आयोग की कमियों को लोगों के सामने उजागर कर रहे हैं. RJD सबसे बड़ी पार्टी रहेगी.’

बीजेपी के सुभाष सिंह को 13,939 वोट मिले

गोपालगंज विधानसभा सीट पर बीजेपी के सुभाष सिंह को 13,939 वोट मिले हैं, जो 4,229 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के ओम प्रकाश गर्ग को 9,710 वोट प्राप्त हुए हैं। अन्य उम्मीदवारों में AIMIM के अनस सलाम को 582, BSP की इंद्रा यादव को 1,427 और NOTA को 337 वोट पड़े हैं। मतगणना जारी है, और यह सीट एनडीए के पक्ष में मजबूत रुझान दिखा रही है.

जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  गौरव भाटिया ने बिहार चुनाव मतगणना पर कहा, ‘बिहार में इतिहास लिखा जा रहा है जनता पीएम मोदी और नीतीश कुमार पर विश्वास करती है पीएम मोदी के नेतृत्व में पूरा देश और बिहार आगे बढ़ रहा है. तेजस्वी को बिहार की जनता ने नकार दिया है.’

LJP (R) के सोनू सिंह उर्फ राजीव रंजन को 7,392 वोट मिले

बिहार की डेहरी विधानसभा सीट पर LJP (R) के सोनू सिंह उर्फ राजीव रंजन को 7,392 वोट मिले हैं, जो 1,758 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि आरजेडी के गुड्डू चंद्रवंशी को 5,634 वोट प्राप्त हुए हैं. मतगणना के 12वें राउंड तक एनडीए को फायदा नजर आ रहा है, लेकिन आगे के राउंड में मुकाबला कड़ा हो सकता है.

RJD के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को चौथे राउंड में 20,983 वोट

बिहार की मटिहानी विधानसभा सीट पर RJD के नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह चौथे राउंड में 20,983 वोट हासिल कर 6,224 वोटों की मजबूत बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि JDU के राज कुमार सिंह को 14,759 वोट मिले हैं. महागठबंधन को इस सीट पर शुरुआती रुझान में फायदा दिख रहा है.

भाजपा के कुमार प्रणय को 11,861 वोट मिले

मुंगेर विधानसभा सीट पर भाजपा के कुमार प्रणय को 11,861 वोट मिले हैं, जो 5,046 वोटों की बढ़त के साथ आगे चल रहे हैं, जबकि RJD के अविनाश विद्यार्थी को 6,815 वोट प्राप्त हुए. अभी तक के रुझानों के मुताबिक, NDA 187, महागठबंधन 52 और अन्य 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज फिलहाल खाता खोलती नजर नहीं आ रही है.

किसी भी स्थिति में हम 160 से नीचे नहीं आएंगे

वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह अप्रत्याशित नहीं है. उन्होंने पहले ही कहा था कि प्रचंड बहुमत से NDA की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही हमारे मुख्यमंत्री होंगे. यह कोई नई बात नहीं है. हम उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और किसी भी स्थिति में 160 सीटों से नीचे नहीं आएंगे.’ 

‘निश्चित ही NDA की सरकार बनने जा रही है

बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर कहा, ‘बिहार चुनाव के रुझान जो आ रहे हैं वो स्पष्ट रूप से ये दर्शाते हैं कि बिहार की जनता पीएम मोदी पर एक बार फिर बड़ा भरोसा जताया है और निश्चित रूप से बिहार में NDA की सरकार बनने जा रही है. हम 175 से अधिक का आंकड़ा पार करेंगे.’

तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर

महुआ विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. इलेक्शन कमीशन के 3 राउंड की मतगणना के बाद यह आंकड़ा जारी किया है. इस सीट पर चिराग पासवान के उम्मीदवार संजय कुमार सिंह बढ़त बनाए हुए हैं. दूसरे नंबर पर आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन, तीसरे पर AIMIM के अमित कुमार और चौथे स्थान पर जनशक्ति जनता दल के तेज प्रताप यादव हैं.

जनता ने अमन-चैन के लिए पीएम–नीतीश को वोट दिया

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, ‘एक तरफ लालू यादव, राहुल गांधी, तेजस्वी का नेतृत्व है जो जेल और बेल, भ्रष्टाचार, जगंलराज, लूट का प्रतीक है और बिहार की जनता ने अमन चैन शांति के लिए वोट दिया है, और इधर नेतृत्व है पीएम मोदी और नीतीश कुमार का. युवा ने इनके कार्य नहीं देखे लेकिन बुजुर्गों ने इनके कार्य देखें हैं और ये जीत उसकी है.’



यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button