फटाफट पढ़ें:
- मुंब्रा में एटीएस ने आबिदी के घर छापा
- बच्चों को आतंकी विचारधारा की ओर प्रेरित
- घर से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद हुए
- पुणे के अल-कायदा मामले से जांच जारी
- दिल्ली धमाके के बाद सुरक्षा अलर्ट बढ़ाया
Maharashtra News : महाराष्ट्र एटीएस ने मुंब्रा कौसा में बड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक इब्राहिम आबिदी के घर पर छापेमारी की है. शुरूआती जांच में पता चला है कि आबिदी किराये के मकान में रहता था और हर रविवार कुर्ला स्थित एक मस्जिद में उर्दू पढ़ाने जाया करता था.
एटीएस सूत्रों के अनुसार, इब्राहिम आबिदी की दूसरी पत्नी कुर्ला में रहती है, जहां उसकी तलाश में एटीएस ने छापेमारी की है. जांच एजेंसी को शक है कि आबिदी बच्चों को आतंकी विचारधारा की ओर झुकाने और उन्हें दहशतवादी गतिविधियों के लिए प्रेरित कर रहा था.
घर से बरामद डिवाइसों की जांच जारी
छापेमारी के दौरान एटीएस ने घर से कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और डिजिटल सबूत बरामद किए हैं. इन सामग्रियों की तकनीकी जांच की जा रही है ताकि किसी आतंकी नेटवर्क से संभावित संबंधों की पुष्टि की जा सके.
सूत्रों के मुताबक, हाल ही में पुणे में अल-कायदा से जुड़े एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की गिरफ्तार हुई थी. जिसके पास से संदिग्ध सामग्री बरामद की गई थी. उसी मामले से जुड़ी कड़ी के तहत अब मुंब्रा में यह छापेमारी की गई है.
दिल्ली धमाके के बाद देशभर में अलर्ट
टीएस ने इससे पहले पुणे से जुबैर इलियास हंगरगेकर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था, जिस पर ‘अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (AQIS) के समर्थन में जिहाद का प्रचार कर देश की एकता और सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप है. वहीं, राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद केंद्रीय जांच एजेसिंयों समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों अलर्ट पर हैं. घटना के बाद कई इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और प्रमुख स्थलों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है. जांच एजेंसियां किसी भी संभावित अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार निगरानी बनाए हुए हैं.
यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









