
Bihar Elections 2025 : पहले चरण में 1314 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. सभी की नजरे उन क्षेत्रों पर भी टिक गई हैं, जहां हाल ही में हिंसा और अलग-अलग घटनाएं हुई थी.
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आज 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान जारी है. इस सियासी मुकाबले में कई हाई-प्रोफाइल सीटों पर सबकी नजरें टिकी हैं- तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की तारापुर सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.
पीएम मोदी बोले “याद रखें पहले मतदान फिर जलपान!”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ट्वीट किया कि आज राज्य में लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. उन्होंने पहले चरण के सभी मतदाताओं से अपील की कि वे पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ मतदान करें. प्रधानमंत्री ने पहली बार वोट डालने वाले युवाओं को विशेष बधाई देते हुए कहा- “याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!”
आज से लोकतंत्र का उत्सव शुरू
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि आज से लोकतंत्र का उत्सव शुरू हो रहा है. मैं सभी से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील करता हूं. आज वह दिन है जब आप नेताओं की ‘धुलाई’ कर सकते हैं, क्योंकि ‘जंगलराज’ वालों को हर 5 साल में धुलाई की जरूरत होती है.”
मोकामा से राजद उम्मीदवार वीणा देवी की अपील
मोकामा विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार वीणा देवी ने मतदान के दिन कहा कि उन्होंने भगवान के दर्शन किए हैं और अब जनता से अपील है कि वे घरों से निकलकर निर्भय होकर मतदान करें उन्होंने कहा “जैसे हमने शांतिपूर्वक प्रचार किया, वैसे ही सभी लोग शांतिपूर्वक वोट भी करें.”
बिहार के उपमुख्यमंत्री और लखीसराय सीट से बीजेपी के उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने पहले चरण के तहत मतदान किया.
हमें बिहार की जनता पर भरोसा है
पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नबीन ने कहा कि विकास की रफ्तार जारी रहनी चाहिए और राज्य को सुशासन वाली व्यवस्थित सरकार की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनता ही इस विकास की गति को और तेज करेगी. आरजेडी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए नितिन नबीन बोले- “उन्हें बिहार की जनता पर भरोसा नहीं है, लेकिन हमें है. बिहारी किसी के दबाव में नहीं आते.
राबड़ी देवी ने की वोट देने की अपील
आरजेडी नेता राबड़ी देवी ने जनता से अपील की कि महिलाएं, बच्चे और सभी लोग घरों से निकलकर मतदान करें. उन्होंने कहा- इस बार बदलाव तय है, जनता ही बदलाव लाएगी.
वैशाली के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं में उत्साह
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. वैशाली के एक मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करने के लिए कतार में खड़े हैं.
तेजस्वी यादव ने पटना में किया मतदान
राजद नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखाते हुए कहा कि “बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए.”
महागठबंधन को समर्थन देने की अपील की
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सोच-समझकर मतदान करें. उन्होंने कहा- महागठबंधन को अपना समर्थन दें.”
सम्राट चौधरी ने किया मतदान
बिहार के उपमुख्यमंत्री और तारापुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी सम्राट चौधरी पहले चरण के तहत अपना वोट डालने पहुंचे.
मृत्युंजय तिवारी ने अमित शाह पर किया हमला
आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, “अमित शाह ऐसे बोल रहे हैं जैसे लोकतंत्र का कोई महत्व नहीं है और जनता पर उनका भरोसा नहीं है. यह सत्ता का अहंकार ठीक नहीं है और यही बीजेपी और NDA के लिए बिहार में नुकसानदायक होगा. बिहार में NDA को 60 सीट भी नहीं मिलेंगी, फिर भी वे160 का सपना देख रहे हैं.”
पहले चरण में सुबह तक 13.13% हुआ मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए 6 नवंबर 2025 को मतदान जारी है. राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान की शुरुआत उत्साहजनक रही है. सुबह 9:00 बजे तक के आंकड़े के मुताबिक, करीब 13.13% मतदान दर्ज किया गया है.
राज्य के विभिन्न जिलों में मतदान का रुझान अलग-अलग दिखाई दिया है. सहरसा जिला 15.27% वोटिंग के साथ सबसे आगे रहा है. वहीं, लखीसराय जिले में मतदान की गति सबसे कम रही, जहाँ केवल 7.00% मतदान दर्ज किया गया है.
जिलों में मतदान का हाल
राज्य के औसत मतदान 13.13% से अधिक वोटिंग दर्ज करने वाले जिलों में बेगूसराय (14.60%), मुजफ्फरपुर (14.38%), वैशाली (14.30%), खगड़िया (14.15%), गोपालगंज (13.97%) और मधेपुरा (13.74%) शामिल हैं. मुंगेर (13.37%), सीवान (13.35%), सारण (13.30%) और बक्सर (13.28%) में भी औसत के करीब मतदान हुआ है. राजधानी पटना में मतदान का प्रतिशत 11.22% रहा, जो राज्य के औसत से कम है. नालंदा में भी 12.45% मतदान दर्ज हुआ है, जबकि दरभंगा का आँकड़ा 12.48% रहा है.
तेजस्वी सरकार अति आवश्यक
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एनडीए पर निशाना साधा, उन्होंने वोट देने के बाद सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए कहा, “तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए, नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.”
तेज प्रताप यादव बोले जनता के लिए बदलाव जरूरी
जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “चाहे किसी की भी सरकार हो, जो आम आदमी को रोजगार दे, पलायन रोके और बिहार में बदलाव लाए, हम उसके साथ खड़े रहेंगे. जनता ही असली मालिक है, वही चीजें बनाती और बिगाड़ती है. हमारी विरासत लोहिया जी और कर्पूरी ठाकुर की है, और हमारी विचारधारा सामाजिक न्याय, संपूर्ण परिवर्तन, संपूर्ण क्रांति की है. जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे… बनेंगे या नहीं, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है.”
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले चरण के मतदान में हिस्सा लेकर अपना वोट डाला.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “लोकतंत्र में मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं, दायित्व भी है. आज बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है. सभी मतदाताओं से आग्रह है कि अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें. मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें. पहले मतदान, फिर जलपान!”
पवन सिंह ने कहा विकास के लिए वोट दें
अभिनेता-गायक और बीजेपी नेता पवन सिंह ने वोट डालने के बाद कहा, “मैंने विकास के लिए वोट किया. मैं बिहारवासियों से अपील करता हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकले और विकास के लिए मतदान करें.”
खेसारी बोले मतदान तय करेगा भविष्य
छपरा से राजद के उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा, “आपको वास्तव में मतदान करना चाहिए क्योंकि यह हमारे बच्चों के भविष्य को निर्धारित करेगा.”
ओसामा शहाब ने रघुनाथपुर में मतदान किया
सीवान के रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार ओसामा शहाब ने प्रतापपुर गांव के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
रविशंकर प्रसाद ने पटना में किया मतदान
बिहार चुनाव 2025 बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और उनकी पत्नी माया शंकर ने पटना के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर कहा, “यह पूरी तरह असफल रहा.. उनके सभी दावे गलत साबति हुए, उन्हें झूठ बोलने में महारत हासिल है.
सुबह 11 बजे तक बिहार में 27.65 प्रतिशत मतदान
बेगूसराय – 30.37
भोजपुर – 26.76
बक्सर – 28.02
दरभंगा – 26.07
गोपालगंज – 30.04
खगड़िया – 28.96
लखीसराय – 30.32
मधेपुरा – 28.46
मुंगेर – 26.68
मुजफ्फरपुर – 29.66
नालंदा – 26.86
पटना – 27.71
सहरसा – 29.68
समस्तीपुर – 27.92
सारण – 28.52
शेखपुरा – 26.04
सिवान – 27.09
वैशाली – 28.67
किसी भी परेशानी को तुरंत हल किया जा रहा है
पटना डीएसपी अनु कुमारी ने कहा, “पुलिस और प्रशासन जनता की मदद कर रहे हैं और मतदान सुचारू रूप से जारी है. किसी भी जगह कोई समस्या नहीं है, और छोटी-मोटी असुविधाओं को तुरंत दूर किया जा रहा है.”
चिराग पासवान ने खगड़िया में किया मतदान
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने खगड़िया में अपने मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला. वोट डालने के बाद चिराग पासवान ने लोगों से भी मतदान में भाग लेने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का वोट ही सबसे बड़ी ताकत है और हर नागरिक को अपने मताधिकार का उपयोग जरूर करना चाहिए.
चिराग पासवान बोले राहुल के बयान का असर अस्थायी
केंद्रीय मंत्री और LJP-रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, “मैं समझ सकता हूं कि एक के बाद एक चुनाव हारते ही जाना, किसी भी नेता और उसकी पार्टी के मनोबल को काफी ज्यादा तोड़ता है और निराश करता है. ऐसे में अपने दल के नेता कार्यकर्ताओं के मनोबल को बनाए रखने के लिए, उन्हें उत्साहित रखने के लिए आपको समय-समय पर कोई शगूफा तो देना होगा. आप कैसे कहेंगे कि हमारे नेतृत्व में कमी है?. यह बयान भी उन्हीं में से एक है. ये कुछ समय तक चलेगा और ये बयान जब ठंडा पड़ जाएगा तो फिर वे(राहुल गांधी) लोग कुछ नया लेकर आएंगे.”
यह भी पढ़ें : आजम खान ने बिहार चुनाव 2025 में प्रचार से बनाई दूरी, मतदाताओं से लोकतंत्र और एकता के लिए वोट करने की अपील
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









