Bihar

चुनाव आयोग की सख्त कार्रवाई, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज

फटाफट पढ़ें

  • बिहार में ललन सिंह पर केस दर्ज हुआ
  • मोकामा में विवादित बयान का मामला
  • चुनाव आयोग के आदेश पर कार्रवाई
  • संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज
  • पटना डीएम ने रिपोर्ट की पुष्टि

Bihar News : बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं और इसी बीच चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार, ललन सिंह ने मोकामा में एक विवादित बयान दिया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.

विवादित बयान पर ललन सिंह पर एफआईआर

मोकामा में चुनाव प्रचार के दौरान दिए गए बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह प्राथमिकी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत दर्ज हुई है. आरोप है कि अपने भाषण के दौरान ललन सिंह ने एक नेता को मतदान के दिन घर में बंद रखने की टिप्पणी की थी.

संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज

पटना डींएम के एक्स हैंडल पर इस संबंध में जानकारी साझा की गई है. पोस्ट में बताया गया है कि “जिला प्रशासन, पटना ने वीडियो निगरानी टीम द्वारा प्राप्त फुटेज की जांच की. जांच के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.”

यह भी पढ़ें : पंजाब में अब हरियाली और बिजली का कमाल: जानें कैसे निवेशक बनेंगे हरित ऊर्जा के हीरो

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button