राष्ट्रीय

एयर इंडिया फ्लाइट AI117 में इमरजेंसी सिस्टम सक्रिय, RAT डिप्लॉय के बाद सुरक्षित लैंडिंग तकनीकी जांच जारी

फटाफट पढ़ें

  • अमृतसर से बर्मिंघम फ्लाइट में RAT सक्रिय हुआ
  • तकनीकी समस्या के बावजूद विमान सुरक्षित लैंड हुआ
  • सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं
  • फ्लाइट की जांच के लिए फिलहाल ग्राउंडिंग की गई
  • प्रभावित यात्रियों को वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान की गई

Air India Flight : अमृतसर से बर्मिंघम जा रही एअर इंडिया फ्लाइट का इमरजेंसी सिस्टम अचानक हुआ एक्टिव, RAT डिप्लॉय होने के बाद सुरक्षित लैंडिंग.

शनिवार को एअर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI117 में तकनीकी समस्या के कारण रैम एयर टर्बाइन (RAT) सक्रिय हो गया. यह घटना विमान के लैंडिंग से ठीक पहले, फाइनल अप्रोच के दौरान हुई. हालांकि सभी यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित हैं और विमान ने बर्मिंघम एयरपोर्ट पर सुरक्षित तरीके से लैंड कर गया.

लैंडिंग से ठीक पहले तकनीकी अलर्ट

एअर इंडिया ने एक बयान में बताया कि 4 अक्टूबर 2025 को अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI117 के ऑपरेटिंग क्रू को लैंडिंग से ठीक पहले रैम एयर टर्बाइन (RAT) के सक्रिय होने का संकेत मिला. जांच के दौरान सभी इलेक्ट्रिकल और हाइड्रॉलिक सिस्टम सामान्य पाए गए, और विमान ने सुरक्षित लैंड हुआ.

कंपनी ने बताया कि मानक प्रक्रिया (SOP) के तहत विमान को फिलहाल ग्राउंड कर दिया गया है ताकि उसकी विस्तार से जांच की जा सके. इसी कारण बर्मिंघम से दिल्ली के लिए वापसी फ्लाइट AI114 रद्द कर दी गई है. एअर इंडिया ने कहा कि प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं.

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि

एअर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, “यात्रियों और क्रू की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. सभी सिस्टम सामान्य पाए गए हैं, लेकिन फिर भी विस्तार से जांच जारी है.

जानकारी के अनुसार, RAT (Ram Air Turbine) तब स्वतः सक्रिय हो जाता है जब विमान के मुख्य बिजली या हाइड्रॉलिक सिस्टम में कोई आपात स्थिति आती है. यह इंजन से बाहर निकलकर हवा की गति से आपातकालीन बिजली या हाइड्रॉलिक पावर देता है. हालांकि, एअर इंडिया ने बताया कि, इस मामले में किसी भी सिस्टम में खराबी नहीं मिली है.

यह भी पढ़ें : भारत-चीन संबंधों को मिलेगी नई उड़ान: अक्टूबर से फिर शुरू होंगी सीधी फ्लाइट्स, विदेश मंत्रालय ने की पुष्टि

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button