
Airspace Closure : पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय विमानों के लिए अपने एयरस्पेस पर लगे बैन को बढ़ा दिया है. अब यह प्रतिबंध 24 अगस्त तक लागू रहेगा. बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से ही भारत और पाकिस्तान ने एक-दूसरे के विमानों पर एयरस्पेस प्रतिबंध लगाए हुए हैं.
पाकिस्तान एयरपोर्ट्स अथॉरिटी (PAA) ने एक बार फिर से अपने एयरस्पेस में भारतीय विमानों के गुजरने पर प्रतिबंध बढ़ा दिया है. पीएए ने घोषणा की है कि पाकिस्तान ने अपने एयरस्पेस से भारतीय उड़ानों के गुजरने पर 24 अगस्त तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है. यह प्रतिबंध भारतीय एयरलाइनों के स्वामित्व वाले, संचालित या लीज पर लिए गए सभी विमानों पर लागू होगा, चाहे वह विमान नागरिक हों या सैन्य. बीते शुक्रवार को जारी एक नोटिस दोपहर 3:50 बजे से प्रभावी हो गया और यह नया प्रतिबंध 24 अगस्त (रविवार) सुबह 5:19 बजे तक लागू रहेगा.
दोनों देशों के एयरस्पेस एक-दूसरे के लिए बंद
वहीं भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों पर अपने एयरस्पेस में उड़ान पर प्रतिबंध लगाया है. भारत ने 24 जुलाई तक पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. ये प्रतिबंध 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में लगाए गए थे, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. पहलगाम आतंकी हमले के बाद 24 अप्रैल को पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया था, जिसके बाद तीस अप्रैल को भारत ने भी पाकिस्तानी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया. इसके बाद से दोनों देशों के एयरस्पेस एक-दूसरे के लिए बंद हैं.
आतंकवादी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था
भारतीय सशस्त्र बलों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में “ऑपरेशन सिंदूर” लॉन्च किया था. इस ऑपरेशन के तहत 6 और 7 मई की रात पाकिस्तान और इसके कब्जे वाले कश्मीर में सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे. इसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी. पाकिस्तान की तरफ से कई ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए थे, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को नाकाम कर दिया था. फिलहाल भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी समझौते के बाद से युद्धविराम की स्थिति बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : 40% राजस्व वृद्धि के साथ, पटियाला शीर्ष पर!
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप