इंदौर के राजवाड़ा में 20 मई को होगी मंत्रिपरिषद की ऐतिहासिक बैठक-CM Mohan Yadav

Mohan Yadav : Council of Ministers meeting
Council of Ministers Meeting : मध्यप्रदेश सरकार की अगली कैबिनेट बैठक 20 मई को इंदौर के राजवाड़ा में आयोजित होने जा रही है. इस खास आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में यह बैठक राजवाड़ा के ग्राउंड फ्लोर स्थित गणेश हॉल में की जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री, दोनों उप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव हॉल के अग्रभाग में शामिल रहेंगें. सीएम डॉ. मोहन यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते साल हमने अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए थे. 20 मई को जिस राजवाड़ा का काम महारानी अहिल्याबाई होलकर के द्वारा पूरा हो चूका है. जिसमें हम कैबिनेट की बैठक हम करने जा रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. ऐसा पहली बार है जब इंदौर के राजवाड़ा में कैबिनेट की बैठक होने जा रही है.”
31 मई तक इस तरह के कार्यक्रम होंगे आयोजित
अपनी बात को आगे रखते हुए सीएम ने कहा, हम लगातार 31 मई तक इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करेंगे. इतना ही नहीं राजधानी भोपाल में भी महारानी अहिल्याबाई होलकर के सम्मान में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. हम सबको एक नाटक के माध्यम से महारानी अहिल्याबाई के जीवन को जानने का हमें मौका हासिल होगा. इस नाटक में महाराष्ट्र के कलाकार अपने अभिनय से उनके जीवन के बारे में जानकारी देंगे.
यह भी पढ़ें: CM नायब सिंह सैनी ने महेंद्रगढ़ में 152 करोड़ 87 लाख रूपए का उद्घाटन और शिलान्यास किया
19 से 31 मई तक प्रदेश में होंगे सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम
सीएम मोहन यादव ने बताया कि लोकमाता देवी अहिल्या बाई होल्कर के 300वें जयंती वर्ष के सम्मान में होगी मंत्रिपरिषद की बैठक की जाएगी. यह आयोजन देवी अहिल्या बाई होल्कर के सुशासन, स्वावलंबन और महिला सशक्तिकरण के आदर्शों को श्रद्धांजलि देने का अवसर होगा. 20 मई को देवी अहिल्या बाई की जयंती, उनकी विवाह वर्षगांठ और मल्हार राव होल्कर की पुण्यतिथि एक साथ आ रही हैं, आयोजन विशेष बन गया है. 19 से 31 मई तक पूरे प्रदेश में सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रम होंगे. 19 मई को इंदौर में उनके जीवन पर आधारित लघु नाटिका प्रस्तुत की जाएगी, 31 मई को भोपाल में एक बड़ा आयोजन होगा. मुख्यमंत्री का आह्वान लोकमाता के आदर्शों को अपनाकर समाज और देश के विकास में योगदान दें.
कैसा रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन
बता दें कि ऐसे वक्त ने नागरिकों से अपील की गई है कि वे जवाहर मार्ग का उपयोग करें. एयरपोर्ट की ओर जाने वाले यात्री विजय नगर सुपर कॉरिडोर मार्ग से होकर जाएं.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप