‘वित्तीय संकट का बहाना बनाकर बीजेपी सिर्फ लूट करना चाहती है’, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली आतिशी

Atishi Press Conference : 'वित्तीय संकट का बहाना बनाकर बीजेपी सिर्फ लूट करना चाहती है', प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोली आतिशी
Atishi Press Conference : दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी में मंत्री बनने को लेकर झगड़ा चल रहा है। बीजेपी ने चुनाव के दौरान गारंटी का ऐलान किया और कहा कि हर महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे। वहीं बीजेपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा करने का कोई इरादा नहीं है। सत्ता में आकर वित्तीय संकट का बहाना बनाकर ये सिर्फ लूट करना चाहते है। अभी बीजेपी के अंदर विधायकों के बीच में लड़ाई झगड़ा चल रहा है कि कौन किस विभाग का मंत्री बनेगा। कौन कितना लूट कर सकता है।
आतिशी ने कहा, ”भाजपा ने ये प्लान बनाया है कि वो वायदे नहीं पूरे करने का ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ेंगे। कहेंगे कि हम वादे इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि दिल्ली सरकार के पास पैसा नहीं है। AAP ने वित्तीय संकट में डाल दिया है। ये बहाना करके अपनी लूट को छुपाने की कोशिश करेंगे। अपने वायदे पूरे नहीं करने के लिए बहाने बनाएंगे”
आतिशी ने दिल्ली सरकार के वित्तीय हालात पर की चर्चा
आतिशी ने दिल्ली सरकार के वित्तीय हालात पर चर्चा करते हुए कहा कि पिछले दस सालों में आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली को मजबूती दी है। उन्होंने बताया कि 2013 में दिल्ली का बजट सिर्फ ₹30,000 करोड़ था, जो 2014-15 में बढ़कर ₹31,000 करोड़ हुआ और 2024-25 में ₹77,000 करोड़ तक पहुंच गया। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली अब भी एक ‘सरप्लस स्टेट’ (आय से अधिक खर्च वाला राज्य) है, जबकि कई अन्य राज्यों पर भारी कर्ज है।
आतिशी ने यह भी कहा, जब आम आदमी पार्टी को सरकार मिली थी, तब कांग्रेस के समय से चले आ रहे कर्ज का ब्याज दर 3% था। इसके बावजूद, AAP की सरकार ने वित्तीय स्थिति को सुधारकर दिल्ली को आगे बढ़ाया। उन्होंने कहा बीजेपी शासित राज्य यूपी में जीडीपी रेशियो 32.5%, मध्य प्रदेश में 33% है।
मोहल्ला क्लीनिक को लेकर बीजेपी पर तंज
दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को लेकर आतिशी ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा और कहा कि नाम बदलने की बजाय बीजेपी को कुछ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार दिल्ली में कोई बड़ा काम नहीं करने वाली है।
महिलाओं को ₹2500 देने का वादा पूरा करे
आतिशी ने आगे कहा कि अब BJP सरकार पर जिम्मेदारी है कि वह अपने वादे पूरे करें और खासतौर पर ₹2500 प्रतिमाह महिलाओं को देने के वादे को पहली कैबिनेट मीटिंग में पूरा करे। ताकि 8 मार्च तक इनके वादे के अनुसार 2500 रुपये की पहली किश्त महिलाओं के अकाउंट में पहुंच जाए। उन्होंने कहा कि जनता को बीजेपी से उम्मीद है, लेकिन अब देखना होगा कि वह अपने वादों पर खरी उतरती है या नहीं।
एक्स अकाउंट का नाम बदलने पर आतिशी ने दी प्रतिक्रिया
दिल्ली सरकार के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के नाम बदलने के संदर्भ में आतिशी ने कहा, यह ट्विटर की गाइडलाइन्स पर निर्भर करता है। इस मामले ट्विटर जो जरूरी समझेगा, वही करेगा। अर्थात इसका मतलब यह हो सकता है कि ट्विटर प्लेटफॉर्म पर बदलाव की प्रक्रिया नियमों और प्लेटफॉर्म के निर्णय के आधार पर ही होगी।
AAP बीजेपी को सत्ता सौंप रही है
आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार अब बीजेपी को सत्ता सौंप रही है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि बीजेपी किस तरह से दिल्ली के वित्तीय मामलों को संभालती है। उन्होंने कहा कि ‘AAP’ सरकार ने दिल्ली के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अब बीजेपी के पास मौका है कि वह अपने वादों को पूरा करे।
यह भी पढ़ें : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नया इनकम टैक्स बिल लोकसभा में किया पेश, 60 साल पुराने टैक्स सिस्टम को बनाएगा पारदर्शी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप