ओवैसी के बयान पर बोले फडणवीस, “मुस्लिम आरक्षण डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ…”

Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि शरद पवार अबतक छह पार्टियों को तोड़ चुके हैं। अपनी बेटी को सीएम बनाने के लिए उन्होंने अजित पवार को भी साइडलाइन कर दिया।
फडणवीस ने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि महायुति सरकार सत्ता में वापस आएगी। हमने लोकसभा चुनाव में देखा कि मतदाताओं को ‘वोट जिहाद’ के नाम पर गुमराह करने की कोशिश की गई। जिसमें संविधान को खत्म करने के झूठे दावे भी किए गए थे। फतवे जारी किए गए, धार्मिक भावनाओं का हवाला दिया, मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए अल्लाह के नाम पर शपथ भी दिलाई गई।
डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांत
विपक्ष के आरोपों पर फडणवीस ने जवाब देते हुए कहा कि मुसलमानों को सरकारी योजनाओं का उतना ही लाभ मिला है जिनता अन्य धर्म के लोगों को मिला है। ओवैसी के औरंगजेब और रजाकरों के बयान पर फडणवीस ने कहा कि ओवैसी यहां आकर औरंगजेब और रजाकारों की तारीफ करते हैं, भारतीय औरंगजेब को आदर्श नहीं मानते। मुस्लिम आरक्षण डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सिद्धांतों के खिलाफ है, जिन्होंने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए।
फडणवीस ने कहा कि अजित पवार के राजनीतिक सफर में अलग-अलग अनुभव और भावनाएं रही हैं और हो सकता है कि उन्होंने ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ को गलत समझा हो। हम उनसे इस बारे में बात करेंगे। अजित पवार और शिवसेना ने मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि हमने नहीं क्योंकि हमारे पास मुस्लिम समुदाय से उपयुक्त उम्मीदवार नहीं थे।
यह भी पढ़ें : मुंबई में रैली के दौरान बोले पीएम मोदी “MVA ने वोटों के लिए ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्दों का…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप