
Maharashtra Election 2024: हरियाणा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी महाराष्ट्र चुनाव प्रचार को लेकर माहार्ष्ट्र दौरे पर हैं। जिसके चलते सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने ओबीसी का वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, कांग्रेस ने ओबीसी का विरोध ही किया है।
सीएम सैनी ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान कहा कि पीएम मोदी ने जितना बड़ा सम्मान ओबीसी को दिया है, कांग्रेस ने उसका विरोध ही किया है। 2018 में जब पीएम मोदी बिल लेकर आए, तो कांग्रेस ने उसका विरोध किया। जिसकी वजह से राज्यसभा में बिल गिर गया। 2019 के चुनाव में फिर से बिल लाया गया, बिल पास हुआ। इसलिए, आज ओबीसी पीएम मोदी के साथ है।
धारा-370 को वापस लाने की कोशिश
सीएम सैनी ने कही कि महाराष्ट्र शिवाजी महाराज की भूमी है। जेएनयू में देश के टुकड़े होने के नारे लगाने वालों का राहुल गांधी ने समर्थन किया। पीएम मोदी ने धारा-370 को हटवाया, तो कांग्रेस धारा-370 को वापस लाने की कोशिश में लगी हुई है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बंटेंगे तो कटेंगे की बात नहीं है। जो इस देश में रहता है वो देश से प्यार करता है। मगर, कई लोग ऐसे भी हैं, जो खा तो यहां रहे हैं और गुण पाकिस्तान के गा रहे हैं। इस बात की भी चिंता करनी चाहिए।
महाराष्ट्र दौरे पर सीएम सैनी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। सैनी ने कांग्रेस को ओबीसी विरोधी बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ओबीसी का जितना सम्मान किया है, कांग्रेस ने उसका विरोध ही किया है।
यह भी पढ़ें : झारखंड में आई BJP, तो एक रुपए में होगी जमीन रजिस्ट्री – अमित शाह
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप