झारखंड में आई BJP, तो एक रुपए में होगी जमीन रजिस्ट्री – अमित शाह

Jharkhand Election 2024
Jharkhand Election 2024: झारखंड चुनाव से एक दिन पहले झरिया में एक रैली के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने बड़ी घोषणा की है। जिसमें शाह ने महिलाओं को एक रुपए में जमीन रजिस्ट्री की सुविधा प्रदान करने की बात कही है।
इस बार झारखंड चुनाक के केन्द्र में महिलाएं हैं। JMM ने झारखंड की महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना से साधने की कोशिश की है, तो वहीं बीजेपी गोगो दीदी और एक रुपए में जमीन रजिस्ट्री के जरिए महिलाओं को बांधने की कोशिश कर रही है।
धारा-370 और राम मंदिर
अमित शाह ने कहा कि हम जो वादा करते हैं, उसे पूरा करते हैं। मोदी की गारंटी पत्थर की लकीर है। कांग्रेस के एक नेता चुनाव से पहले तो खटाखट, खटाखट की बातें करते हैं, मगर चुनाव के बाद वह सब कुछ भूल जाते हैं।
अमित शाह ने अपने संबोधन में धारा-370, राम मंदिर और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर कांग्रेस को निशाना बनाया। शाह ने अपने संबोधन के दौरान जय श्री राम के नारे भी लगवाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता धारा-370 को हटाने की बात करते हैं, लेकिन यह अब संभव नहीं है। साथ ही शाह ने लोगों से बीजेपी उम्मीदवार को भारी मतों से जिताने की अपील भी की।
गठबंधन नेताओं के पैसे
शाह ने कहा कि कांग्रेस दलित, आदिवासियों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को छीन कर मुसलमानों को देने की कोशिश कर रही है, जो कि हमारे रहते संभव नहीं है। झारखंड में मनरेगा जैसे कई बड़े घोटाले हुए हैं। आपने भी देखा होगा, गठबंधन नेताओं के पैसे पकड़े गए हैं। यदि, बीजेपी की सरकार बनती है, तो कानून बना कर इन पैसों को झारखंड की तिजोरी में जमा कराया जाएगा। जिससे झारखंड का विकास हो सके।
यह भी पढ़ें : राधे मां कर रहीं CM योगी के बयान का समर्थन, कहा “एकजुटता में ताकत है…”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप