राधे मां कर रहीं CM योगी के बयान का समर्थन, कहा “एकजुटता में ताकत है…”

Maharashtra Election 2024
Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में योगी आदित्यनाथ के “बंटोगे तो कटोगे” और “एक हैं तो सेफ हैं” नारे पर राधे मां ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि एकजुटता में ताकत है। मैं पीएम मोदी और सीएम योगी के बयान से पूरी तरह सहमत हूं।
सीएम योगी जहां अपने नारे से हिंदुओं को एकजुट होने की अपील कर रहे हैं, तो वहीं विपक्ष योगी आदित्यनाथ पर हिंदुओं और मुसलमानों में दरार डालने की कोशिश का आरोप लगा रही है। इस सियासी आरोप-प्रत्यारोप के बीच, राधे मां ने सीएम योगी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। जिसमें वह सीएम योगी के बयान का समर्थन करती नजर आ रही हैं।
एकजुटता में ताकत
राधे मां ने बीजेपी के नारे का समर्थन करते हुए कहा कि जब झाडूं इकट्ठी हो जाती है, तो उसमें ताकत आती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मैं पीएम मोदी और सीएम योगी के बयान से पूरी तरह सहमत हूं। उन्होंने जो भी कहा है सही कहा है, “बंटोगे तो कटोगे और एक है तो सेफ है।”
विपक्ष ने जमकर की आलोचनी
राधे मां अपने बयानों को लेकर अकसर सुर्खियों में रहती हैं। राधे मां के दरबार की आलोचना की जा चुकी है, बताया जा रहा है कि फिर भी उनके भक्तों की संख्या घटने के बजाय बढ़ी है। महाराष्ट्र में चुनाव के बीच राधे मां के बयान ने उन्हें फिर एक बार चर्चा में ला दिया है।
आपको बता दें कि सीएम योगी ने बांग्लादेश में हिुदओं के खिलाफ हुई हिंसा को मद्देनजर रखते हुए एक नारा दिया था, “बटेंगे तो कटेंगे”। जिसकी विपक्ष ने जमकर आलोचनी की। विपक्ष दलों ने आरोप लगाया कि बीजेपी लोगों को तोड़ने का काम कर रही है।
यह भी पढ़ें : JMM ने जारि किया अधिकार पत्र, पहले पन्ने पर लिखा – “एक ही नारा हेमंत दोबारा”
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप