शाइना ने अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेड माल’ वाले बयान पर दर्ज कराई FIR

FIR Against Arvind Sawant
FIR Against Arvind Sawant: उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत के ‘इंपोर्टेड माल’ बयान पर शिंदे गुट की नेता शाइना एनसी ने FIR दर्ज कराई है। शाइना का कहना है कि यह महिलाओं के सम्मान के लिए एक जंग है। इस मामले में चुनाव आयोग और महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है। शाइना एनसी ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में अरविंद सावंत के बयान पर FIR दर्ज कराई, जिसमें महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली धारा 79 और 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
लाडली बहना योजना
शाइना ने कहा कि महिलाओं का अपमान करना, उनकी मर्यादा को ठेस पहुंचाना यह कोई छोटी समस्या नहीं है। साथ ही यह भी कहा कि अरविंद सावंत ने यह बयान दिया कि मैं एक ‘इम्पोर्टेड माल’ हूं, मैं पूछना चाहती हूं कि जब काम के आधार पर बात करना चाहता हैं तब वो बात नहीं करेंगे, डिबेट नहीं करेंगे, लेकिन वो व्यक्तिगत टिप्पणी करेंगे। एक ओर हमारे सीएम शिंदे हैं, जो महिलाओं को प्रोत्साहित करते हैं और लाडली बहना योजना के साथ सशक्त करते हैं और पीएम मोदी ने महिलाओं के लिए कई योजानाएं निकाली हैं।
मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार शाइना
अरविंद सावंत पर शाइना एनसी की टिप्पणी पर संजय राउत ने कहा कि किसी महिला का अपमान नहीं हुआ है। अरविंद सावंत हमारे वरिष्ठ सांसद हैं, मुंबादेवी से भाजपा उम्मीदवार शाइना एनसी बाहर से आई हैं जिस पर उनका कहना था कि वह एक ‘इम्पोर्टेड माल’ है, तो यह महिलाओं का अपमान कैसे है?… आपने सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के बारे में क्या कहा? आपको एक बार इतिहास उठाकर देखना चाहिए।
यह भी पढ़ें : विधानसभा चुनाव से पहले मुंबई पुलिस ने सुरक्षा में की सख्ती, फडणवीस की सुरक्षा में ‘फोर्स वन’ के पूर्व कर्मीओं की तैनाती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप