Barabanki : ढाबे पर थूक के बनाता था रोटी, वीडियो वायरल होने पर पुलिस की कार्रवाई

Barabanki Viral Video
Barabanki Viral Video : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से ढाबे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आप भी बाहर खाने से कतराने लगेंगे। वीडियो में रोटी बनाने वाला एक शख्स रोटी बनाते वक्त उसमें थूकता दिख रहा है। किसी ने दूर से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
थूक कर बनाते है रोटी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो बाराबंकी में फतेहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्बा सुढ़ियामऊ का है। जहां स्थित हाफिज जी नाम के एक होटल पर एक शख्स थूककर रोटी बनाता देखा गया है। इस वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि ढाबे पर शख्स पहले रोटी को हाथों से फैलाता है और फिर उस पर थूक कर तंदूर में डालता है। शख्स द्वारा की जा रही इस घिनौनी हरकत को किसी ने दूर से रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर यह वायरल भी हो रहा है।
वहीं इस वीडियो को देखकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। हालांकि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बता दें पुलिस ने उस होटल को फिलहाल बंद करा दिया है। पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कई घिनौनी वीडियो हुई वायरल
पहले मसूरी, गाजियाबाद और अब बाराबंकी। आपको बता दें, सबसे पहले मसूरी से चाय में थूक कर बेचने का मामला सामने आया था। यह वीडियो एक टूरिस्ट के कैमरे में सीन कैप्चर करते वक्त कैद हुआ था। फिर हाल ही में गाजियाबाद का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें मेड मूत्र से खाना बनाती थी। यह वीडियो शक होने पर खुद घर वालों ने बनाया था। अब बाराबंकी से ढाबे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स थूक कर रोटी बना रहा है। इस वीडियो को किसी ने दूर से रिकॉड किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : KL Rahul 2nd Test : केएल राहुल को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा ?
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप