यूपी उपचुनाव के लिए सपा ने जारी की 6 कैंडिडेट्स की लिस्ट, अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे को टिकट  

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

Share

UP News : यूपी में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। सपा ने करहल से तेजप्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी और मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद को प्रत्याशी बनाया गया है।

अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के बाद मिल्कीपुर सीट खाली हो गई थी। अब सपा ने उनके बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।

10 विधानसभा सीटों पर होगें उपचुनाव

यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होगा जिसके लिए सभी दलों ने तैयारियां कर ली हैं। सपा के चार और सीटें घोषित न करने को कांग्रेस के साथ गठबंधन की बात कही जा रही है। बता दें कि उपचुनाव में कांग्रेस ने सपा से पांच सीटों की मांग की थी लेकिन छह सीटों पर उम्मीदवार घोषित होने से यह साफ है कि सपा ने कांग्रेस का फॉर्मूला मानने से इनकार कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra : पीएम मोदी महाराष्ट्र को देंगे बड़ी सौगात, कई विकास परियोजनाओं की रखेंगे आधारशिला

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप