बड़ी ख़बरराष्ट्रीय

PM Modi: PM मोदी आज तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में रेलवे संपर्क के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत करेंगे. बता दें कि ये तीनों ट्रेनें मौजूदा समय में संचालित 100 से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगी. इसके अलावा यह 280 से अधिक जिलों को जोड़ेंगी. बता दें कि यूपी के बरेली जंक्शन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा.

इन ट्रेनों को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. जिसमें चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल, दूसरी मदुरै से बेंगलुरु कैंट और तीसरी मेरठ सिटी-लखनऊ शामिल है. बता दें कि देहरादून-लखनऊ की तुलना में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की रफ्तार लगभग 15-20 किमी प्रति घंटा अधिक होगी.

जिला न्यायालयों पर राष्ट्रीय सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

वहीं पीएम मोदी आज से आरंभ हो रहे जिला न्यायपालिका के दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भी उद्घाटन करेंगे. बता दें कि इस समारोह का आयोजन सुप्रीम कोर्ट द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- PM Modi : पूरी दुनिया में भारत का UPI फिनटेक का बहुत बड़ा उदाहरण बन गया है : पीएम मोदी

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button