Chhattisgarh : ‘ऐसा संगठन तैयार किया जाए…’,कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव का बयान

Chhattisgarh : कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने संगठन को लेकर दावा किया है। उन्होंने कहा कि राज्य की पूरी बॉडी डिजॉल्व कर दी गई. PCC अध्यक्ष हटाए गए. महिला कांग्रेस, सेवा दल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हटे. जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षों को एक साथ हटा दिया गया। जो अच्छा काम कर रहे थे, वो भी करते रहें और जिन नए लोगों को मौका नहीं मिल पा रहा था, उन्हें भी मिले।
पूर्व मंत्री टीएस देव साय ने कहा कि संगठन कोई भी निर्णय ले सकता है. हाल ही में देखा गया कि ओडिशा में पूरी बॉडी भंग हुई. दशकों में एक उदाहरण सामने आया कि राज्य की पूरी बॉडी डिजॉल्व कर दी गई. PCC अध्यक्ष हटाए गए. महिला कांग्रेस, सेवा दल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हटे. जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षों को एक साथ हटा दिया गया. इससे साबित होता है कि पार्टी गंभीरता से चिंतन कर रही है कि कैसे एक ऐसा संगठन तैयार किया जाए, जिसमें गतिशीलता रहे.”
पूर्व मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में एक ऐसा संगठन तैयार करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें नए और पुराने को साथ मिलाकर चला जाए. जो अच्छा काम कर रहे थे, वो भी करते रहें और जिन नए लोगों को मौका नहीं मिल पा रहा था, उन्हें भी मिले. दोनों में समन्वय बनाकर पार्टी को मजबूती देने के प्लान पर काम किया जा रहा है. अंतत: इस पार्टी के माध्यम से ही हमें प्रदेश और देश में विकास की जिम्मेदारी संभालनी है.”
ये भी पढ़ें : Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप