Jehanabad Stampede: सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का ऐलान
Jehanabad Stampede: बिहार के जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. मृतकों में 5 महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है. वहीं इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताया है. इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का भी ऐलान किया है.
सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख
सीएम नीतीश कुमार ने जहानाबाद जिले के मखदुमपुर के वारावाण के सिद्धेश्वर मंदिर में मची भगदड़ में 7 लोगों की हुई मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. सीएम ने कहा, यह घटना अत्यंत दुखत और पीड़ादायक है. इसके साथ ही सीएम ने मृतक के परिजनों को अविलंब चार चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा, दुख की इस घड़ी में मृतक के संतप्त परिजनों को धैर्य धारण करने की ईश्वर से प्रार्थना की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के समुचित इलाज कराने का निर्देश दिया है एवं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
हादसे में 7 श्रद्धालुओं की हुई मौत
बिहार के जहानाबाद सावन के चौथे सोमवार पर बड़ा हादसा हो गया. दरअसल जिले के मखदुमपुर में ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है. मृतकों में 5 महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है.
घटना रात करीब 1 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सावन के चौथी सोमवार पर जहानाबाद जिले के मकदुमपुर में वाणावर पहाड़ी पर स्थित पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके कारण मंदिर में भगदड़ मच गई और हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-NCR में आज फिर होगी तेज बारिश, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट जारी
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप