Weather Update: दिल्ली-NCR में आज फिर होगी तेज बारिश, UP-बिहार समेत 15 राज्यों में अलर्ट जारी
Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते दिन रविवार को झमाझम बारिश हुई. जिसके कारण दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में जलभराव हो गया. जिसका असर यातायात पर भी देखने को मिला, वहीं तापमान में हुई गिरावट के बाद से मौसम सुहावना हो गया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, सोमवार को भी राजधानी दिल्ली और आस पास के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है.
इन राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी दिल्ली, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, केरल, तमिलनाडु और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने के आसार है. इसके अलावा, गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, गोवा, तटीय कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश की हो सकती है.
आज कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज दिल्ली के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया है. इसके साथ ही बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, अधिकतम तापमान 33डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है.
यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में सोमवार को भी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. IMD के मुताबिक, सोमवार को यूपी के देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, बलरामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, पीलीभीत, बदायूं आदि आसपास के जिलों में भारी होने के आसार है.
ये भी पढ़ें- Bihar: बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप