Bihar: बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत

Bihar: बिहार के जहानाबाद में बड़ा हादसा, सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में भगदड़, 7 लोगों की मौत

Share

Bihar: बिहार के जहानाबाद सावन के चौथे सोमवार पर बड़ा हादसा हो गया. दरअसल जिले के मखदुमपुर में ऐतिहासिक वाणावर पहाड़ी पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर परिसर में भगदड़ मचने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल होने की खबर सामने आ रही है. मृतकों में 5 महिलाएं, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है.

घटना रात करीब 1 बजे की है. प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के मुताबिक, सावन के चौथी सोमवार पर जहानाबाद जिले के मकदुमपुर में वाणावर पहाड़ी पर स्थित पर स्थित सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसके कारण मंदिर में भगदड़ मच गई और हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने हादसे में घायल हुए सभी लोगों को मखदुमपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने 7 लोगों को मृत घोषित कर दिया.

इनकी गई जान

मृतकों में सुशीला देवी, पूनम देवी,  निशा कुमारी, निशा देवी राजू कुमार की पहचान हुई है. सभी मखदुमपुर के रहने वाले हैं. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है।

बेहद दुखद घटना: एसडीओ

जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार ने घटना के सम्बन्ध में कहा, यह दुखद घटना है। सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थीं। हम स्थिति का जायजा ले रहे हैं। उधर, एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा का कहना है कि डीएम और एसपी ने घटनास्थल का दौरा किया और वे स्थिति का जायजा ले रहे हैं। कुल सात लोगों की मौत हुई है। हम परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं और उनसे पूछताछ कर रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- Google : Pixel  9 Series होगा लॉन्च, फोन में मिलेंगे शानदार फीचर्स और…

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *