दुबई की पिच किसे करेगी मदद ? गेंदबाजों या बल्लेबाजों की होगी चांदी, जानें पिच रिपोर्ट

India vs New Zealand

दुबई की पिच किसे करेगी मदद ? गेंदबाजों या बल्लेबाजों की होगी चांदी

Share

India vs New Zealand : भारत ने ग्रुप स्टेज में भले ही न्यूजीलैंड को हराया है लेकिन फाइनल में परिस्थिति कुछ अलग होने वाली है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली के शानदार प्रदर्शन और गिल की निरंतरता से टीम इंडिया मजबूत हुई है।

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आज फाइनल मुकाबला दुबई में खेलने जा रही हैं। भारत और न्यूजीलैंड की टीम पिछले कुछ साल में आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा इतिहास रहा है। न्यूजीलैंड की टीम जहां अपनी निरंतरता के साथ बेहतरीन रही है तो वहीं भारतीय टीम ने भी अपना जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है। यही वजह है कि साल 2011 से अब तक आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने सबसे अधिक मैच जीते हैं। भारत ने इस अवधि में 86 में से 70 मुकाबले जीते हैं जबकि न्यूजीलैंड ने 77 मैचों में 49 मुकाबले जीते हैं। इससे जाहिर है कि मैच जीतने के मामले में भारत के आसपास न्यूजीलैंड नहीं ठहरती है। लेकिन जब बात ट्रॉफी जीतने की आती है तो टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों के पास ही बहुत अधिक ट्रॉफी नहीं है और इस बार ट्रॉफी के लिए दोनों टीमों का फाइनल मुकाबला है। साल 2011 से अब तक 14 आईसीसी प्रतियोगिताएं हो चुकी हैं जिसमें भारत सिर्फ दो बार ही नॉकआउट स्टेज में नहीं पहुंच पाया है।

यह ऐसी पिच है जहां छक्के लगाना आसान नहीं

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला उसी पिच पर खेला जाएगा जिस पर 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था। उस मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 241 रन बनाए और भारत ने 43वें ओवर में छह विकेट रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। पाकिस्तान के मैच से पहले सुनील गावस्कर और इयान बिशप ने मैच की पिच के बारे में कहा था यह ऐसी पिच है जहां छक्के लगाना आसान नहीं होगा। 270 के आसपास का स्कोर होना चाहिए जिसका आप बचाव कर सकें।

सबसे बड़ा लक्ष्य भारत ने हासिल किया

इस चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के सभी मैच दुबई में खेले गए हैं और चार में से तीन बार दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने जीत दर्ज की है। इस मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य भारत ने हासिल किया है। जब भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 265 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था। इस चैंपियंस ट्रॉफी के चार मैचों में स्पिनरों ने 35 की औसत और 4.77 की इकॉनमी से तीस विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाजों ने भी इतने ही विकेट लिए हैं लेकिन उनका औसत 28 और इकॉनमी 5.36 रहा है। बता दें कि दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अबतक कुल 62 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें 23 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतने में सफल रही है तो वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 मैच अब तक जीते गए हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 220 रन रहा है। इस मैदान पर उच्च स्कोर 355/5 रहा है जो साल 2015 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच वनडे मैच के दौरान बना था।

यह भी पढ़ें : भारत ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *