भारत ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

IND VS AUS Champions Trophy Semifinal Match 2025 :

भारत ने फाइनल में बनाई जगह, सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रौंदा

Share

IND VS AUS Champions Trophy Semifinal Match 2025 : मंगलवार को खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। भारतीय टीम की तरफ से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाएं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 265 रनों का लक्ष्य दिया था।

गौरतलब हो कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। तीसरे ओवर में मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। कूपर कोलोनी 9 गेंद में शून्य पर आउट हुए। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 8.2 ओवरो में ट्रेविस हेड के रूप में अपना दूसरा बड़ा विकेट खोया। ट्रेविस हेड 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए।

स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेली

ऑस्ट्रेलिया कि तरफ से स्टीव स्मिथ ने बेहतरीन पारी खेली। स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रन बनाए। जिसके बाद स्मिथ मोहम्मद शमी की फुल टॉस गेंद पर बोल्ड हो गए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से लाबुशेन (29), जोश इंग्लिस (11), मैक्सवेल (7), एलेक्स कैरी (61),  ड्वारशुइस (19), एडम जाम्पा (7), नाथन एलिस (10) रन बनाए।

किसने कितने विकेट लिए

भारत की तरफ से शमी (3), हार्दिक पांड्या (1), वरुण चक्रवर्ती (2), अक्क्षर (1), रविंद्र जडेजा (2) लिए।

वहीं 265 रनों के लक्ष्य का पिछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शुभमन गिल 8 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। उन्हें बेन ड्वारशुइस ने क्लीन बोल्ड किया। वहीं 8वें ओवर की अंतिम गेंद पर भारत का दूसरा विकेट कप्तान रोहित शर्मा के रूप में गिरा। रोहित शर्मा 29 गेंद में 28 रन बनाकर आउट हुए। कूपर कोलोनी ने उन्हे LBW आउट किया।

विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला

इसके बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जिसके बाद अय्यर 62 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गए। श्रेयस अय्यर को एडम जम्पा ने क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद विराट कोहली ने पारी संभाला।

बता दें कि भारत की तरफ से अक्षर पटेल (27), केएल राहुल (42) नॉट आउट, हार्दिक पांड्या (28), रविंद्र जडेजा (2) ने नाबाद दो रन बनाएं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11:

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

ऑस्ट्रेलिया की टीम : कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

यह भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी : रोहित शर्मा वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तानों की लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचे

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अन्य खबरें