Waqf Amendment Bill : ‘संवेदनशील मुद्दों पर सरकार अगर…’, वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मायावती ने दी प्रतिक्रिया

Share

Waqf Amendment Bill : संसद का सत्र चल रहा है। आज लोकसभा में सरकार ने वक्फ बोर्ड बिल 2024 पेश किया है। वक्फ बोर्ड बिल पर बसपा प्रमुख मायावती ने प्रतिक्रिया दी। मायावती ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने गुरुवार को कहा कि मंदिर-मस्जिद, जाति, धर्म और सांप्रदायिक उन्माद आदि की आड़ में कांग्रेस-बीजेपी आदि ने बहुत राजनीति कर ली और उसका चुनावी लाभ भी काफी उठा लिया।

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मंदिर-मस्जिद, जाति, धर्म और सांप्रदायिक उन्माद आदि की आड़ में कांग्रेस-बीजेपी आदि ने बहुत राजनीति कर ली और उसका चुनावी लाभ भी काफी उठा लिया, लेकिन अब देश में खत्म हो रहा आरक्षण, गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई और पिछड़ापन आदि पर ध्यान केंद्रित करके सच्ची देशभक्ति साबित करने का समय.

इस बिल को बेहतर विचार के लिए : मायावती

मायावती ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज संसद में पेश वक्फ (संशोधन) विधेयक पर जिस प्रकार से इसको लेकर संदेह, आशंकाएं और आपत्तियां सामने आई हैं, उसके मद्देनजर इस बिल को बेहतर विचार के लिए सदन की स्थायी (स्टैंडिंग) समिति को भेजना उचित. ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर सरकार अगर जल्दबाजी न करे तो बेहतर।

UP: प्रदेश में विगत वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ेगा हर घर तिरंगा अभियान, 4.75 करोड़ तिरंगा फहराने का रखा लक्ष्य

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *