
America : अमेरिका मे नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए तैयारियां तेज हो गई है। वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन ने उम्र का हवाला देते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला किया है। जिसके बाद कमला हैरिस को डेमोक्रैटिक पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं अब कमाल हैरिस ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मिनेसोटा के गवर्नर को उप राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया गया है।
मिनेसोटा के गवर्नर हैं टिम वाल्ज
एक समाचार एजेंसी के मुताबिक गवर्नर के रूप में उन्होंने कई परोपकारी काम किए हैं। जिसमें स्कूलों में फ्री भोजन, जलवायु परिवर्तन से निपटने के लक्ष्य, मध्यम वर्ग के लिए कर कटौती , मिनेसोटा के मजदूरों के लिए विस्तारित अवकाश जैसे काम उन्होंने किए हैं। वाल्ज अपनी लोकप्रीय शैली और ट्रेड यूनियन से संबंधों के कारण लोकप्रिय उम्मीदवार के रूप में उभरे हैं। वह शिक्षक भी रह चुके हैं। उन्होंने कई कार्यकालों तक प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में कार्य किया है।
डोनाल्ड ट्रंप हैं रिपब्लिक उम्मीदवार
वहीं दूसरी तरफ रिपब्लिकन उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अभी अपना उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है। हालांकि इन जेडी वेंस , डौग बर्गम , मार्को रुबियो , टिम स्कॉट , बायरन डोनाल्ड्स , एलीज स्टेफनिक , तुलसी गब्बार्ड और क्रिस्टी नोएम उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रेस में चल रहे हैं।
Lal Krishna Advani: लालकृष्ण आडवाणी की फिर बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप









