Haryanaराजनीतिराज्य

Haryana: हरियाणा में एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई कांग्रेस पार्टी… वो नहीं चाहते कि आगे बढ़े : किरण चौधरी

Kiran Chaudhary to Congress: दिल्ली में पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी और उनकी बेटी श्रुति चौधरी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. किरण चौधरी को बीजेपी की सदस्यता हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने दिलवाई. इससे पहले किरण चौधरी ने पत्रकार वार्ता भी की. बीजेपी में आने से पहले किरण चौधरी ने कहा कि मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया लेकिन कुछ सालों से मैं देखती आ रही हूं कि हरियाणा के अंदर ये पार्टी एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई, जो चाहते नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े… उनके चलते बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी.

सदस्यता दिलाने के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, मैं किरण चौधरी और श्रुति चौधरी का बहुत-बहुत स्वागत और धन्यवाद करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि किरण चौधरी और श्रुति चौधरी के साथ मिलकर भाजपा एक परिवार की तरह हरियाणा को मजबूत करने का काम करेगी.आपका और आपके परिवार का जो अनुभव है उससे भाजपा और मजबूत होगी.

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी ने कहा, ये बहुत गर्व की बात है कि मनोहर लाल खट्टर और पीएम मोदी नरेंद्र मोदी ने चौधरी बंसी लाल के साथ काम किया है. हम भाजपा में जुड़ रहे हैं ताकि हम देश और प्रदेश को मजबूती दे सकें। मैं अपने नेतृत्व मनोहर लाल खट्टर, नायब सिंह सैनी, तरुण चुघ का इस मौके के लिए धन्यवाद करती हूं।

भाजपा में शामिल होने पर पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा, ये फैसला मैंने हमारे नेतृत्व और हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने विकसित भारत का संकल्प रखा है, उनसे प्रेरित होकर लिया. पीएम मोदी ने देशहित के जो कार्य किए हैं उसी के कारण तीसरी बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है.

पूर्व कांग्रेस नेता किरण चौधरी ने कहा, 40 साल से मैं कांग्रेस की बहुत ही कर्मठ कार्यकर्ता थी। मैंने अपना जीवन कांग्रेस को दिया लेकिन कुछ सालों से मैं देखती आ रही हूं कि हरियाणा के अंदर ये पार्टी एक व्यक्ति पर केंद्रित हो गई, जो चाहते नहीं कि कांग्रेस आगे बढ़े. उनके चलते बड़े-बड़े नेताओं ने कांग्रेस छोड़ी.

https://twitter.com/AHindinews/status/1803306975519793168

यह भी पढ़ें: Water Crises in Delhi : आतिशी ने PM मोदी से की हस्तक्षेप की मांग, बोलीं… अन्यथा करना पड़ेगा सत्याग्रह

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरों को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

Related Articles

Back to top button