
ICSE ISC Result 2024: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने सोमवार 6 मई को ICSE 10वीं और ISC 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिए हैं. स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट results.cisce.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
लड़कियों ने मारी बाजी
ISCE बोर्ड की 10वीं और 12 वीं दोनों ही कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाओं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है. अगर बात करें 10वीं की तो इसमें 99.65 फीसदी छात्राएं और 99.31 फीसदी छात्र पास हुए हैं. वहीं अगर बात करें 12वीं कि तो इसमें 98.92 फीसदी छात्राएं और 97.53 फीसदी छात्र पास हुए हैं.
10वीं में 99.47 % परीक्षार्थी हुए पास
बता दें कि इस साल CISCE की 10वीं यानी ICSE की बोर्ड परीक्षाओं में 99.47 फीसदी परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस बार 2,43,617 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें कुल 2,42,328 छात्र पास हुए हैं.
12वींं में 98.19% परीक्षार्थी हुए पास
CISCE द्वारा घोषित ISC के नतीजों में इस बार 98.19% परीक्षार्थी पास हुए हैं. इस साल 12वीं की परीक्षाओं में 99,901 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 98,088 छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.
3.4 लाख परीक्षार्थियों ने दी थी परीक्षा
बता दें कि इस साल, ISC कक्षा 12 की परीक्षाएं 12 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. वहीं, ICSE क्लास 10 की परीक्षाएं 21 फरवरी से 28 मार्च के बीच आयोजित की गई थी. इस साल 3.4 लाख से अधिक उम्मीदवार ISC और ICSE बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हुए।
जुलाई में आयोजित होंगे इम्प्रूवमेंट एग्जाम
बोर्ड के मुताबिक इस साल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा. अगर कोई स्टूडेंट्स अपने मार्क्स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा. इंप्रूवमेंट एग्जाम जुलाई 2024 में आयोजित होंगे और अधिकतम 2 सब्जेक्ट्स में दे सकेंगे. वही कंपार्टमेंट एग्जाम उन स्टूडेंट्स के लिए आयोजित किए जाते थे जो स्टूडेंट्स एक या दो सब्जेक्ट्स में फेल होते थे. स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट एग्जाम क्लियर कर परीक्षा में पास हो सकता है. वहीं, इंप्रूवमेंट एग्जाम ऐसे स्टूडेंट्स दे सकते हैं, जो सभी सब्जेक्ट्स में पास हों लेकिन किसी सब्जेक्ट में नंबर कम आए हों.
Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप