Uttarakhand Forest Fire: CM धामी ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- ‘डीएम भी मदद करें, मौके पर जाएं डीएफओ’

Uttarakhand Forest Fire: CM धामी ने ली अधिकारियों की बैठक, कहा- 'डीएम भी मदद करें, मौके पर जाएं डीएफओ'

Share

Uttarakhand Forest Fire: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (3 मई) को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से आलाधिकारियों व सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने राज्य में वनाग्नि, पेयजल समस्या, आगामी चारधाम यात्रा, विद्युत आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.

वनाग्नि पर काबू पाने के लिए DFO को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार (3 मई) को नई दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन से आलाधिकारियों व सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. बैठक में सीएम धामी ने राज्य में वनाग्नि को को लेकर डीएफओ को निर्देश देते हुए कहा कि DFO व अन्य अधिकारी कार्यालय में बैठकर वनाग्नि पर काबू पाने के बजाय ग्राउंड जीरो पर काम करें। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलाखेत मॉडल या अन्य प्रभावी मैकेनिज्म को गंभीरता से अपनाकर दीर्घकालिक तौर पर कार्य किया जाए जिससे स्थायी रुप से वनाग्नि पर नियंत्रण पाया जा सके।

पेयजल के आपूर्ति के लिए भी दिए निर्देश

सीएम धामी ने पेजयल आपूर्ति के लिए बेहतर स्थायी व्यवस्था बनाने के साथ ही जल संरक्षण के लिए ब्लॉक स्तर पर कार्य करने और रेन वॉटर हार्वेस्टिंग हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुराने तालाबों को पुनर्जीवित करने व पर्वतीय क्षेत्रों में पेयजल लाइनों को दुरुस्त किया जाए.

चारधाम यात्रा के लिए सड़को को किया जाए दुरूस्त

सीएम धामी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चारधाम को लेकर भी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. सीएम धामी ने कहा कि विद्युत, पेयजल और स्वच्छता की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. देवभूमि उत्तराखण्ड से श्रद्धालुगण एक अच्छा संदेश लेकर जाए यह हम सभी उत्तराखण्डवासियों की जिम्मेदारी है.

ये भी पढ़ें- Badaun: भाजपा ने जनता को धोखा दिया है और उन्हें ठगने का काम किया है, बदायूं में बोले अखिलेश यादव

Hindi Khabar App: देश, राजनीति, टेक, बॉलीवुड, राष्ट्र,  बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल, ऑटो से जुड़ी ख़बरो को मोबाइल पर पढ़ने के लिए हमारे ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड कीजिए. हिन्दी ख़बर ऐप

अन्य खबरें